ढेमवा पुल के पास गड्ढे में गिरी कार, चालक घायल
Ayodhya News - सोहावल में रौनाही थाना क्षेत्र से तरबगंज जा रही कार ढेमवा पुल पार करते ही गड्डे में गिर गई। दुर्घटना में चालक घायल हुआ। ढेमवा पुलिस चौकी प्रभारी विजय प्रकाश ने बेहोशी की हालत में चालक को निकालकर जिला...
Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 15 Nov 2024 10:44 PM
सोहावल, संवाददाता। रौनाही थाना क्षेत्र से तरबगंज की ओर जा रही कार शुक्रवार को ढेमवा पुल पार करते ही गड्डे में गिर गयी। इस दुर्घटना के दौरान कार में फंसा चालक जख्मी हो गया। इसके बाद थाना तरबगंज ढेमवा पुलिस चौकी प्रभारी विजय प्रकाश ने बेहोशी के हालत में फंसे चालक को बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल अयोध्या कैंट भिजवाया। चौकी प्रभारी ने बताया कि घायल चालक के मोबाईल से एप द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गयी है। लेकिन चालक के होश में नहीं होने के कारण नाम और निवास की पुष्टि नहीं हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।