बल्ड डोनेट करने वालों को मेडल देकर किया सम्मानित
सोहावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन मुस्तफाबाद में एक ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान नदीम मलिक के नेतृत्व में 76 लोगों ने रक्तदान किया और उन्हें सम्मानित किया गया। शिविर का उद्देश्य...
सोहावल, संवाददाता। सोहावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन मुस्तफाबाद में एक ब्लड डोनेशन शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान नदीम मलिक के नेतृत्व में आयोजित कैंप में 76 लोगों ने ब्लड डोनेशन किया। कैंप में बल्ड करने वालों को ग्राम प्रधान नदीम मलिक की तरफ से अंग वस्त्र,शाल,मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान ने अपना ब्लड भी डोनेट किया और कि बल्ड डोनेशन कैम्प का आयोजन करने का मकसद सिर्फ और सिर्फ इंसान का जीवन बचाने का उद्देश्य है। ऐसे सभी नौ जवान जो जीवन बचाने की इस मुहिम से जुड़े है। उन्होंने की हमारे ग्राम पंचायत के सदस्यों को कभी भी ब्लड की जरूरत हो। तो उन्हें आवश्यकता पड़ने पर तुरंत ब्लड मिल जाए। इस शिविर का आयोजन मेड वैदिक हेल्थ केयर गोमती नगर लखनऊ द्वारा किया गया। यही नहीं हेल्थ के प्रति जागरूक ग्राम प्रधान की तरफ से फ्री एंबुलेस सेवा भी ग्राम वासियों को दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।