बीबीपीएल में रविवार को चमनगंज और रानीबाजार की टीमें जीतीं
Ayodhya News - मिल्कीपुर के सफदरभारी में बीबीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में चमनगंज और रानीबाजार की टीमों ने जीत हासिल की। पहले मैच में चमनगंज ने 105 रन बनाकर सुरवारी को 25 रनों से हराया। दूसरे मैच में रानीबाजार ने 106...
मिल्कीपुर,संवाददाता। विकासखंड मिल्कीपुर के सफदरभारी में चल रही बीबीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को चमनगंज और रानीबाजार की टीमें विजयी हुईं।पहले मैच में चमनगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाएं। इसके जवाब में सुरवारी(सोहावल)की टीम 80 रन ही बना सकी और वह मुकाबला 25 रनों से हार गई।इस मैच में दिलशाद बाबा मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में रानीबाजार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए जिसके जवाब में सुरवारा(मिल्कीपुर) 100 रन ही बना सकी और मुकाबला महज छह रनों से हार गई, इस मैच में विशाल मैन ऑफ द मैच रहे। इससे पहले रविवार सुबह हुए पहले मैच का शुभारंभ करमडांडा ग्राम प्रधान मुकेश पंडित तथा दूसरे मैच का शुभारंभ क्षेत्र के मुख्य अतिथि आफताब खान रूमी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साह वर्धन करते हुए जीत की शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नीरज काका,दुर्गेश ओझा,राहुल ओझा,रोहित,अभिषेक ओझा,सुनील, राजमणि,शिरोमणि,अनिल ओझा समेत बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।