Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya X-Ray Technician Accuses Doctor of Abuse and Threats

श्रीराम अस्पताल में एक्सरे टेक्निशियन और डॉक्टर में गाली-गलौज

Ayodhya News - अयोध्या में श्रीराम अस्पताल के एक्सरे टेक्निशियन अनिमेष प्रताप सिंह ने डॉक्टर पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। विरोध में कुछ टेक्नीशियन ने काम बंद कर दिया। डॉक्टर ने आरोपों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 5 March 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
श्रीराम अस्पताल में एक्सरे टेक्निशियन और डॉक्टर में गाली-गलौज

अयोध्या, संवाददाता। श्रीराम अस्पताल के एक्सरे टेक्निशियन ने डॉक्टर पर गाली गलौज करने और मारने का आरोप लगाया है। विरोध में कुछ टेक्नीशियन ने कुछ देर काम बंद कर दिया और मामले की पूरी जानकारी सीएमएस को दी। वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर ने आरोप को सिरे से खारिज करते हुए टेक्नीशियन को विवादित बताया है। संविदा कर्मी एक्सरे टेक्निशियन अनिमेष प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह महाराष्ट्र के दो मरीजआये थे जिनका डॉ इंद्रभान विश्वकर्मा ने उनका डिजिटल एक्स-रे करने के लिए लिखा था। फिल्म न होने के कारण रिपोर्ट मोबाइल में दे दी गई। इसी बात पर डॉक्टर गुस्सा हो गए और फोन पर ही गाली देने लगे और देख लेने को कहे तो हमारे साथ स्टाफ के लोग उनसे कारण पूछने कमरे में पहुंचे तो वे हाथापाई पर उतारू हो गए। उनके साथ शाहिद, सचिन सिंह कैलाश यादव सहित चार पांच लोग जो हमेशा रहते हैं वो पकड़ लिए और जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसकी शिकायत करने वे सीएमएस के पास गए। लेकिन उन्होंने उल्टे स्टाफ के तीन लोगों से स्पष्टीकरण मांगा लेकिन डॉक्टर को बरी कर दिया। वहीं दूसरी तरफ डॉ इंद्रभान विश्वकर्मा ने आरोप को निराधार बताया है। उन्होने कहा कि वह अपने केबिन में बैठकर मरीज देख रहे थे यह बदमाशी पर उतारू हो गए। इन्होंने गरिमा के अनुरूप कार्य किया है और यह पहले से कई मामलों में विवादित हैं। इनको सीएमएस द्वारा चेतावनी भी दी जा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें