Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya UP Roadways Workers Demand Immediate Payment of DA Amid Pension Issues

प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में तत्काल पेंशन भुगतान की मांग

Ayodhya News - अयोध्या में उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ की बैठक हुई, जिसमें पारिवारिक पेंशन भुगतान की स्थिति पर रोष व्यक्त किया गया। कर्मचारियों ने महंगाई भत्ता का तत्काल भुगतान करने की मांग की और उच्चाधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 18 Oct 2024 12:08 AM
share Share
Follow Us on

अयोध्या। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रांतीय कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक गुरुवार को दंतधावन कुंड स्थित गेस्ट हाउस में हुई। इस बैठक में पारिवारिक पेंशन भुगतान की दयनीय स्थिति पर रोष व्यक्त करते हुए महंगाई भत्ता तत्काल भुगतान की मांग की गयी। इस मौके पर मांग पत्र को लेकर शीघ्र उच्चाधिकारियों को नोटिस भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेश महामंत्री डीके उपाध्याय ने बताया कि अवैध बसों के संचालन पर अंकुश न होने से परिवहन निगम की बसों को अपेक्षित यात्री भार नहीं मिल पा रहा है। इस कार्यसमिति में प्रदेश उपाध्यक्ष आरटी भट्ट, उपेन्द्र कुमार, उप महामंत्री रुपेन्द्र सहाय व कौशल मुनि मिश्र, आशा राम, केके तिवारी, अनुज कुमार, कुलदीप कुमार, एसएन सिंह, सीतेश व अनिल सहित अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, सहारन‌पुर, व देवीपाटन आदि के सदस्य गण शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें