थमने का नाम नहीं ले रहा शिक्षक आन्दोलन, पठन- पाठन प्रभावित
अयोध्या के डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के शिक्षकों का आन्दोलन न्यूनतम वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर जारी है। धरने का सातवां दिन है, जिसमें शिक्षकों ने विवि प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप...
अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के शिक्षकों का आन्दोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। न्यूनतम वेतनमान लागू कराने की मांग को लेकर आन्दोलित शिक्षक आर-पार की लड़ाई पर तुले हैं। जिसका असर पर विवि के शैक्षणिक कार्यों पर साफ नजर आने लगा है। यहीं हाल रहा तो जल्द ही शैक्षणिक विभागों में तालाबंदी की नौबत आ जाएगी। फिलहाल गुरूवार को शिक्षकों का सातवें दिन धरना-प्रदर्शन जारी रहा। शिक्षकों ने विवि प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। अवध विवि आवासीय परिसर में संचालित विभिन्न सेल्फ फाइनेंस कोर्स के शिक्षकों की न्यनूतम वेतनमान (57 हजार 700 रुपए) लागू करने की मांग को लेकर शिक्षकों का आन्दोलन जारी रहा। सातवें दिन शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र वर्मा एवं महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना- प्रदर्शन किया। आन्दोलित शिक्षकों ने कहा कि कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल द्वारा संविदा शिक्षकों का न्यनूतम वेतनमान लागू करने के वादे के बाद भी मुकर गईं। जबकि शिक्षकों का न्यूनतम वेतनमान लागू करने का शासनादेश हो चुका है। शिक्षकों ने मांग किया कि विवि प्रशासन नियमानुसार तत्काल निर्णय ले। धरने को डॉ. संग्राम सिंह, प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विनोद चौधरी, डॉ.अनिल यादव, डॉ. अभिषेक सिंह व अन्य ने संबोधित किया। धरने में डॉ. रामानंद त्रिपाठी, डॉ. अवधेश यादव, डॉ. चंदन अरोड़ा, डॉ. वंदिता पांडेय, डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ. अंकित मिश्र, डॉ. नवीन पटेल, डॉ.अमित सिंह, डॉ. सौहार्द ओझा, डॉ. अरविन्द बाजपेयी, इंजीनियर विनीत सिंह, रमेश मिश्र, डॉ. साम्भवी शुक्ला, डॉ. श्वेता, डॉ. शशिकला सिंह, डॉ. नीलम सिंह, अन्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।