धरने पर बैठे शिक्षक, कुलपति व अधिकारी कार्यालय से नदारद
अयोध्या के डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के शिक्षक न्यूनतम वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने विवि प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। शिक्षकों ने कहा है...
अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के शिक्षक न्यूनतम वेतनमान लागू करने के समर्थन में दूसरे दिन भी धरना- प्रदर्शन किए। शुक्रवार को नियमित व संविदा शिक्षकों ने विवि प्रशासनिक भवन के समक्ष धरने पर बैठे और जमकर नारेबाजी की। आंदोलित शिक्षकों ने विवि प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मांग पूरी होने तक आर-पार की लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया। वहीं दूसरी ओर आन्दोलित शिक्षक अफसरों की राह निहारते रहे, लेकिन पूरा दिन कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल, कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र एवं वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ल कार्यालय नहीं पहुंचे। अवध विवि आवासीय परिसर में संचालित विभिन्न सेल्फ फाइनेंस कोर्स के शिक्षकों की न्यनूतम वेतनमान (57 हजार 700 रुपए) लागू करने के लिए शिक्षक आन्दोलन की राह पर हैं। कुलपति प्रो. गोयल के आश्वासन के बावजूद मांग पूरी न होने पर दूसरे दिन अवध विवि आवासीय परिसर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र वर्मा एवं महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह के नेतृत्व में नियमित एवं संविदा शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन किया। शुक्रवार को विवि परिसर के प्रशासनिक भवन के समक्ष ने शिक्षकों ने आन्दोलन किया। शिक्षकों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। शिक्षकों ने कहा कि अब आश्वासन से कायम नहीं चलेगा। धरने में प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विनोद चौधरी, मणिकांत तिवारी, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. चंद्रकांत कैथवास, डॉ. लाकेन्द्र उमराव, डॉ. अनुराग सिंह, पीयूष राय, डॉ. रामजी सिंह, डॉ. प्रभाकर सिंह, डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. आशीष पटेल, डॉ. निमिष मिश्र, अनुराग सोनी, रवीन्द्र भारद्वाज, डॉ. आशुतोष पाण्डेय, डॉ. दीपा सिंह, अंशुमान पाठक, धमेन्द्र सिंह, डॉ. चदन अरोड़ा, डॉ. रवि पाण्डेय, डॉ. शैलेन वर्मा व अन्य शामिल रहे।
कुलपति लापता के लगे स्लोगन
अयोध्या। अवध विवि आवासीय परिसर के आन्दोलित शिक्षकों ने परिसर के भवन की दीवार पर कुलपति जी लापता हैं, विवि शिक्षक एक हैं, शिक्षक एकता जिन्दाबाद जैसे तमाम स्लोगन लिखे पोस्टर चस्पा किए हैं। शिक्षकों ने का आरोप है कि कुलपति ने वादा करके न्यूनतम वेतनमान लागू नहीं किया। अब मांग पूरी होने के बाद ही आन्दोलन स्थगित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।