धरने पर डटे रहे शिक्षक, अपर मुख्य सचिव ने की वार्ता
अयोध्या में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के शिक्षकों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने धरने में शामिल होकर शिक्षकों का समर्थन किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्यपाल से...
अयोध्या, संवाददाता। डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर शिक्षक संघ के बैनर तले न्यूनतम वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों का धरना सोमवार को चौथे दिन भी विवि के प्रशासनिक भवन के समक्ष जारी रहा। इस बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी धरने में पहुंचकर शिक्षकों की मांग का समर्थन किया। दूसरी ओर राजभवन के अपर मुख्य सचिव भी विश्वविद्यालय पहुंचे। उन्होंने शिक्षकों और विवि कुलपति सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक कर मांगों के सम्बन्ध में वार्ता की। अवध विवि आवासीय परिसर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो.शैलेन्द्र कुमार वर्मा और महामंत्री डॉ.राना रोहित सिंह के नेतृत्व में चौथे दिन धरना जारी रहा। यह धरना विश्वविद्यालय आवासीय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के समक्ष दिया जा रहा है। सोमवार को सांसद अवधेश प्रसाद भी धरने में शामिल हुए।
उन्होंने शिक्षकों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह शिक्षकों के साथ खडे़ हैं। उन्होंने शिक्षक संघ को यह भरोसा दिलाया कि आगामी 24 अक्तूबर के बाद वह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिक्षकों के दल के साथ मुलाकात करेंगे। सांसद ने कहा कि अगर राजभवन भी शिक्षकों को उनका हक नहीं देता है तो इस मामले को वह संसद में उठाएंगे।
दूसरी ओर राजभवन के अपर मुख्य सचिव सुधीर बोबडे़ सुबह विवि परिसर सोमवार की सुबह पहुंचे। उन्होंने कुलपति कार्यालय में कुलपति प्रो.प्रतिभा गोयल, कुलसचिव डॉ.अंजनी कुमार मिश्र और वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल एवं शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो.शैलेन्द्र वर्मा, महामंत्री राना रोहित सिंह, उपाध्यक्ष डॉसंग्राम सिंह और डॉ.अवधेश यादव व अन्य शिक्षकोंं की मौजूदगी में दोनो पक्षों से वार्ता की। एसीएस शिक्षकों की समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने तल्ख शब्दों में कुलपति और कुलसचिव से मामले को संज्ञान में लेने के लिए कहा। राजभवन के एसीएस ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वह पूरे प्रकरण से राज्यपाल को अवगत कराएंगे और जल्द ही समस्या का समाधान होगा। देर शाम तक अपर मुख्य सचिव विश्वविद्यालय में मौजूद रहे। हालांकि शिक्षकों का धरना मंगलवार को भी पांचवें दिन भी जारी रहेगा। धरने में प्रो.नीलम पाठक, प्रो.हिंमांशु शेखर सिंह, डा.मनीष सिंह, डॉ.अनुराग सिंह, डॉ.अंशुमान सहित अन्य आवासीय शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।