श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू
Ayodhya News - अयोध्या धाम जंक्शन से श्रद्धालुओं के लिए ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है। 28 फरवरी तक विशेष ट्रेनों का संचालन कुंभ मेले के दौरान किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर विशेष प्रबंध किए...
अयोध्या, संवाददाता। श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए अयोध्या धाम जंक्शन से ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है। 28 फरवरी तक कुंभ मेले के दौरान विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर विशेष प्रबंध किए गए हैं। भीड़ को रोकने के लिए किनारे पर रस्से लगाए गए हैं। विशेष ट्रेन को महाकुंभ के स्टीकरों से सजाया गया है। ट्रेन श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि अयोध्या धाम, जौनपुर, लखनऊ से प्रयाग की ओर जाने वाली ट्रेन गाड़ी संख्या 04222 ट्रेन दिनांक 12 और 13 जनवरी को अयोध्या धाम जंक्शन से समय प्रातः 10:10 पर प्रयाग जंक्शन के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन प्रयाग जंक्शन स्टेशन पर समय 3:45 बजे पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन अयोध्या कैंट, भरत कुंड, कूरेभार, सुल्तानपुर, चिलबिला, प्रतापगढ़, फाफामऊ स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएगी। दूसरी गाड़ी संख्या 04228 अयोध्या धाम से प्रयाग राज यह ट्रेन दिनांक 12 और 13 जनवरी को अयोध्या धाम जंक्शन से समय 4:45 पर प्रयाग के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन प्रयाग जंक्शन स्टेशन पर रात्रि समय 9:50 बजे पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन अयोध्या कैंट, भरत कुंड, कूरेभार, सुल्तानपुर, चिलबिला, प्रतापगढ़, फाफामऊ स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएगी। इसी तरह तीसरी गाड़ी संख्या 04274 जौनपुर से फाफामऊ यह ट्रेन जौनपुर जंक्शन से दिनांक 12 को समय 6:40 बजे प्रस्थान करेगी एवं फाफामऊ स्टेशन पर समय 10:20 पर पहुंचेगी । मार्ग में जाफराबाद, मरियाहू, जंघई, फूलपुर स्टेशन पर ठहराव लेते हुए अपनी यात्रा पूरी करेगी। चौथी गाड़ी संख्या 04292 लखनऊ से प्रयाग यह ट्रेन दिनांक 12 तारीख को लखनऊ रेलवे स्टेशन से समय 2:00 बजे प्रयाग के लिए प्रस्थान करेगी, एवं समय 7:55 बजे प्रयाग स्टेशन पहुंचेगी मार्ग में यह ट्रेन उतरेटिया, मोहनलालगंज, बछरावां, रायबरेली, ऊंचाहार, परियावा कला कंकर रोड, गढ़ी मानिकपुर, लालगोपालगंज, फाफामऊ स्टेशनों का ठहराव लेते हुए अपनी यात्रा पूरी करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04223 प्रयाग जंक्शन से अयोध्या कैंट से यह ट्रेन दिनांक 13 और 14 को प्रयाग जंक्शन से समय 11:55 बजे अयोध्या कैंट के लिए संचालित की जाएगी। मार्ग में यह ट्रेन फाफामऊ, मऊ आइमा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, चिलबिला , खुन्डौर, पिपरपुर, सुल्तानपुर, कूड़ेभार, खजूराहट, भरत कुंड, मसौधा होते हुए समय 5:10 बजे अयोध्या कैंट तक अपनी यात्रा पूरी करेगी। दूसरी गाड़ी संख्या 04229 प्रयाग जंक्शन से अयोध्या कैंट यह ट्रेन प्रयाग जंक्शन स्टेशन से दिनांक 13 और 14 को समय रात्रि 9:10 बजे अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी एवं अगले दिन 1:55 पर अयोध्या कैंट जंक्शन पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन फाफामऊ, मऊ आइमा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, चिलबिला , खुन्डौर, पिपरपुर, सुल्तानपुर, कूड़ेभार, खजूराहट, भरत कुंड, मसौधा होते हुए अपनी यात्रा पूरी करेगी । गाड़ी संख्या 04271 फाफामऊ से जौनपुर यह गाड़ी दिनांक 13 और 14 जनवरी 2023 को फाफामऊ स्टेशन से समय 1:00 बजे जौनपुर के लिए प्रस्थान करेगी एवं समय 4:20 पर जौनपुर जंक्शन पहुंचेगी मार्ग में यह ट्रेन थारवई , सराय चंडी, फूलपुर, उग्रसेनपुर बारिया राम, जंघई , मडियाहू, जफराबाद होते हुए अपनी यात्रा पूरी करेगी। गाड़ी संख्या 04293 प्रयाग से लखनऊ यह गाड़ी दिनांक 13 और 14 को प्रयाग स्टेशन से समय 8:00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी एवं अगले दिन समय 2:00 पर लखनऊ पहुंचेगी । रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि उपरोक्त रेल गाड़ियों के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी के लिए कृपया रेल मदद हेल्पलाइन नं 139 डायल कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।