Ayodhya Traffic Police Seizes 29 Unauthorized E-Rickshaws in Joint Operation अनाधिकृत तरीके से फर्राटा भर रहे ई- रिक्शा पर कसा शिकंजा , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Traffic Police Seizes 29 Unauthorized E-Rickshaws in Joint Operation

अनाधिकृत तरीके से फर्राटा भर रहे ई- रिक्शा पर कसा शिकंजा

Ayodhya News - अयोध्या में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने ई-रिक्शा के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। 29 अनधिकृत ई-रिक्शा सीज किए गए और छह का चालान किया गया। यह अभियान 30 अप्रैल तक जारी रहेगा, जिसका उद्देश्य शहर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 2 April 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
अनाधिकृत तरीके से फर्राटा भर रहे ई- रिक्शा पर कसा शिकंजा

अयोध्या, संवाददाता। शहर की सड़कों पर अनाधिकृत तरीके से फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा पर शिकंजा कस गया है। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान 29 ई-रिक्शा सीज किया और छह का चालान किया। अभी चेकिंग अभियान 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। प्रदेश में तमाम आपराधिक घटनाओं में ई- रिक्शा व आटो की संलिप्तता के बाद शासन के निर्देश पर मंगलवार को चेकिंग अभियान शुरू किया गया। अभियान के पहले दिन आरटीओ (प्रवर्तन) विश्वजीत सिंह और एसपी यातायात एपी सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस व आरटीओ की प्रवर्तटन टीम ने शहर के पुष्पराज चौराहा, उदया चौराहा, रिकाबगंज व सहादतगंज चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग में बिना फिटनेस, रजिस्ट्रेशन व टैक्स बकाया में 29 ई-रिक्शा को डीटीआई रानोपाली और पुलिस लाइन में सीज किया गया। एआरटीओ (प्रशासन/प्रवर्तन) डॉ. आरपी सिंह के मुताबिक चेकिंग के दौरान किराया सूची, फिटनेस, नाबालिक ड्राइवर की जांच की गई। उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान 30 अप्रैल तक निरंतर जारी रहेगा। पहले दिन यात्रीकर अधिकारी रानी सेंगर, राजेश कुमार, टीआई अजय यादव, टीआई ववेक कुमार मौर्य, कांस्टेबल दुर्गेश सिंह, हरगोविंद उपाध्याय, बाल गोविंद उपाध्याय, पन्नालाल शामिल रहे। एआरटीओ ने बताया कि यातायात और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम बनाकर चेकिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीआई अजय यादव के साथ पीटीओ राजेश कुमार और टीआई विवेक मौर्य के साथ पीटीओ रानी सेंगर को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।