व्यापारियों का बैंक अकाउंट फ्रीज करने का जताया विरोध
Ayodhya News - अयोध्या में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने राज्य कर विभाग के अधिकारियों से मिलकर बकाया के लिए बिना नोटिस बैंक अकाउंट फ्रीज करने का विरोध किया। एडिशनल कमिश्नर ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि इस...

अयोध्या, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अयोध्या के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह एवं महानगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को राज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन संतोष कुमार से मिला। व्यापार मण्डल नेताओं ने विभाग की ओर से अयोध्या जनपद के व्यापारियों को 10/12 साल पुराने बकाया के लिए बिना किसी नोटिस दिये उनके बैंक अकाउंट को फ्रीज एवं अटैच करने की कार्यवाही पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर महामंत्री अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि एडिशनल कमिश्नर ने सभी साक्ष्यों को देखने के बाद इस संदर्भ में अधिकारियों की बैठक बुलाकर प्रभावी कार्यवाही करने और बिना नोटिस बैंक अकाउंट सीज न करने के लिए प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया। इस दौरान नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त भी मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल में कोयला व्यापारी समिति के अध्यक्ष पवन जीवनी, सर्राफा मंडल साकेत के अध्यक्ष विजय मेहता, साकेत लोहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान केसरवानी, इलेक्ट्रॉनिक डीलर एसोसिएशन से जसबीर सिंह, ईंट निर्माता समिति के मंत्री संजय सावलानी, पीयूष केवलानी, फर्टिलाइजर एसोसिएशन के मंत्री अंगद चौरसिया सहित पीड़ित व्यापारीगण शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।