Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Teachers Union Raises Objections Against School Construction Overlap

प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताई आपत्ति, बीएसए को सौंपा ज्ञापन

Ayodhya News - अयोध्या में प्राथमिक शिक्षक संघ ने पूर्व माध्यमिक और राजकीय हाई स्कूल के एक ही परिसर में संचालन पर आपत्ति जताई है। संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद बीएसए ने निरीक्षण के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 5 March 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताई आपत्ति, बीएसए को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या, संवाददाता। प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक ही परिसर में पूर्व माध्यमिक व राजकीय हाई स्कूल के संचालन के फल स्वरुप सीमांकन पर अपनी आपत्ति जतायी है। इसे लेकर मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से एक ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के ज्ञापन पर बीएसए संतोष कुमार राय ने दो सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी में खंड शिक्षा अधिकारी मवई ,रुदौली रमाकांत राम एवं जिला समन्वयक (निर्माण) गिरजा शंकर पाण्डेय को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या देने को कहा गया है। जिलाध्यक्ष एवं ऑडिटर नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में स्थित राजकीय हाईस्कूलों के बाउंड्रीवाल व अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण से बच्चों के बैठने के लिए जमीन नहीं बच रही है। बिना भौगोलिक परिस्थितियों को जाने व अनापत्ति के बिना कराए जा रहे निर्माण कार्य यहीं नहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अभी एक वर्ष पहले निर्मित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की लगभग 40 मीटर बाउंड्री वाल को बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति ध्वस्त कर दिया गया। जिला मंत्री डॉ. चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों की भूमि पर किया जा रहा अतिक्रमण शिक्षा व्यवस्था पर पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव शिक्षक भय वश नहीं कर पा रहे विरोध। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, जिला मंत्री डॉ. चक्रवर्ती सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भारती, जिला उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला, महानगर अध्यक्ष डॉ. अरविंद पाठक के अलावा अनिल सिंह, महेंद्र यादव, विद्या यादव, संजय सिंह, ओम प्रकाश यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें