Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याAyodhya Scout Guide Building Controversy Teacher s RTI Sparks Investigation

शिक्षक नेता की आरटीआई से विभाग में भूचाल

अयोध्या में जिला स्काउट गाइड भवन को लेकर शिक्षक नेताओं द्वारा मांगी गई जनसूचना अधिकार की जानकारी से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। सहायक प्रादेशिक आयुक्त की शिकायत के बाद जिला निरीक्षक ने जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 23 Nov 2024 11:51 PM
share Share

अयोध्या, संवाददाता। सदर तहसील के निकट स्थित जिला स्काउट गाइड भवन को लेकर एक शिक्षक नेताओं द्वारा जनसूचना अधिकार के तहत मांगी गई सूचनाओं से शिक्षा विभाग में भूचाल जैसी स्थिति पैदा हो गयी है। मुख्य विकास अधिकारी और जिला स्काउट गाइड संगठन के मुख्यायुक्त से मांगी गई जनसूचना का मामला जिले तक ही नहीं बल्कि शासन स्तर तक पहुंच गया है। इसी बीच स्काउट गाइड की सहायक प्रादेशिक आयुक्त की ओर से की गई शिकायत से मामला गंभीर हो गया है। जिला निरीक्षक ने सहायक प्रादेशिक आयुक्त की शिकायत भी माध्यमिक शिक्षा विभाग के गले की फांस बन गई है। डीआईओएस ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी है। दरअसल माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री उदय नारायण तिवारी द्वारा पिछले दिनों मुख्यायुक्त व सीडीओ से सात बिंदुओं की जनसूचना मांगी गयी है। इसमें स्काउट भवन अयोध्या भू स्वामित्व की खतौनी, अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित मानचित्र, स्काउट गाइड संस्था के बायलाज, संस्था के 2014 से 2024 तक का वर्षवार आय व्यय का ब्योरा, धन व्यय के पूर्व कार्यकारिणी बैठक की कार्यवाही और पारित प्रस्ताव, 2014 से अब तक का क्रय विक्रय या निर्माण सामग्राी के लिए किए गए टेण्डर, नियुक्त कार्मिकों का विवरण सहित अन्य अभिलेखों की सूचना मांगी है। शिकायतकर्ता उदय नारायण तिवारी ने बताया कि सीडीओ की ओर से अभी तक उन्हें इसकी सूचना नहीं दी गई है। सीडीओ ने उन्हें बुलाकर बात की थी।

दूसरी ओर स्काउट गाइड की सहायक प्रादेशिक आयुक्त प्रज्ञा सिंह ने स्काउट भवन परिसर में एडीए-नगर निगम के संयुक्त कार्यालय का निर्माण करा रही एक एजेंसी के द्वारा सामानों को रखने के लिए एक लाख रुपए मासिक किराया दिये जाने का लिखित शिकायत की है। इस मामले के बाद विभाग में खलबली मच गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.पवन कुमार तिवारी का कहना है कि स्काउट भवन के ट्रांसफार्मर और आदि को लेकर किसी तरह की कोई वित्तीय अनियमितता की आशंका नहीं लगती है। लेकिन सहायक प्रादेशिक आयुक्त प्रज्ञा सिंह की शिकायत पर उन्होंने जांच कमेटी बनायी है। इस कमेटी में सह जिला विद्यालय निरीक्षक, वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक और राजकीय इण्टर कॉलेज अयोध्या के प्रधानाचार्य सदस्य बनाये गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें