अयोध्या के 76 सरकारी स्कूलों में लगाये जायेंगे तीन किलोवाट के सोलर प्लांट
अयोध्या में सरकारी विद्यालयों में सोलर प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। नगर निगम क्षेत्र के 76 विद्यालयों को पहले चरण में चिह्नित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को सोलर...
अयोध्या, वरिष्ठ संवाददाता। रामनगरी अयोध्या में अब सरकारी विद्यालयों में सोलर प्लांट लगाए जाने की कवायद शुरू हो गई है। सबसे पहले नगर निगम क्षेत्र के 76 विद्यालयों को सोलर प्लांट लगाने के लिए चिह्नित किया गया है। भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद प्रदेश सरकार ने अयोध्या के विकास को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सूर्यवंश की राजधानी होने के नाते ही अयोध्या को सौर ऊर्जा से जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या को सोलर सिटी बनाने की घोषणा कर चुके हैं। इसके तहत जिले के 70 फीसदी से भी अधिक सरकारी संस्थानों के सोलर प्लांट लग चुके हैं। सोलर प्लांट लगाने के बाद बिजली का बिल बहुत ही कम हो जाता है। सरकारी संस्थानों में इसके लगने के बाद सरकार को बिजली के बिल का खर्च भी कम उठाना पड़ रहा है। सरकारी विद्यालयों में तीन किलो का सोलर प्लांट लगाने जाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। यूपी नेडा के अधिकारी प्रवीन नाथ पाण्डेय ने बताया कि सोलर सिटी प्लांट लोग अब घरों में भी लगवा रहे हैं। अबतक 512 लोग अयोध्या में सोलर प्लांट अपने घर की छत पर लगवा चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग बिजली का बिल बचाने के लिए रोजाना घरों पर प्लांट लगवा रहे हैं।
इन विद्यालयों में लग रहा है प्लांट
प्राथमिक विद्यालय कटरा, रामनगर, महाजनी टोला, हसनुक़टरा, साहबगंज, अंगूरीबाग, रायगंज, बनबीरपुर, मिर्जापुर, हासापुर, बेगमगंज, गद्दोपुर, खोजनपुर, राणोपाली, फतेहगंज, सहादतगंज, हैदरगंज, रीडगंज, बेगमगंज, पहाड़पुर, नागबाबा व बनबीरपुर इत्यादि प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में सोलर प्लांट लगाये जायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।