37 करोड़ की लागत से लगाया गया है सीवेज ट्रीटमेंट प्लान
अयोध्या में 37 करोड़ की लागत से बने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का रखरखाव ठीक न होने से गंदा पानी फिर से सरयू नदी में जा रहा है। लक्ष्मण किला और गोलाघाट घाट के पास के नाले की स्थिति भी खराब है। स्थानीय...
अयोध्या। 37 करोड़ की लागत से नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर पांच नालों जैसे गोलाघाट , राजघाट, निर्मोचन और गोड़ियाना आदि क्षेत्रों से नालों के माध्यम से आ रहे सीवर के पानी को डाइवर्ट कर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पंहुचाया जा रहा है। लेकिन पिछले कई महीनों से कुछ नालों के प्लांट का रखरखाव ठीक ना होने के कारण उसका गंदा पानी फिर सरयू नदी में जा रहा है। स्थानीय नागरिकों के मुताबिक लक्ष्मण किला के बगल के दो और तीसरा नाला गोलाघाट घाट के पास है । जिसका गंदा पानी सरयू में निर्बाध जा रहा है। कमोबेश निर्मोचन घाट के पास बने नाले पर भी यही हाल है। समाजसेवी रितेश मिश्रा कहते हैं कि बारिश में स्थिति और खराब हो जाती है। कई क्षेत्रों का गंदा पानी काफी मात्रा में नदी में जाता है। नित्य सरयू आरती व आंजनेय सेवा समिति के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास कहते हैं कि करोड़ों की लागत से लगे प्लांट निष्प्रयोज्य साबित हो रहे हैं। धार्मिक आस्था का केंद्र को प्रदूषित होने से बचाया जाना चाहिए।
-----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।