Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya s Lavkush Temple Hosts Pran-Pratishtha Ceremony with Ancient and New Idols

पुनर्प्रतिष्ठा: 108 शिवलिंग के साथ दक्षिणाभिमुख हनुमान जी व मां गंगा की होगी प्रतिष्ठा

Ayodhya News - अयोध्या के लवकुश मंदिर में प्राचीन और नवीन मूर्तियों के प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत हुई। इस अवसर पर रामकथा प्रवचन और अन्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। मंदिर के महंत ने 108 शिवलिंग, मां गंगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 6 May 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
पुनर्प्रतिष्ठा: 108 शिवलिंग के साथ दक्षिणाभिमुख हनुमान जी व मां गंगा की होगी प्रतिष्ठा

अयोध्या। लवकुश मंदिर -वाल्मीकि आश्रम में मंदिर व धर्मशाला के जीर्णोद्धार के बाद प्राचीन मूर्तियों के साथ नवीन मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हो गया है। इस अवसर पर रामकथा प्रवचन के साथ विविध धार्मिक अनुष्ठान का श्रीगणेश हो गया। मंदिर के महंत राम केवल दास ने बताया कि इस मंदिर में 108 शिवलिंग की स्थापना के साथ मां गंगा एवं मां दुर्गा के साथ दक्षिणाभिमुख हनुमान जी की भी स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि मूर्तियों को अयोध्या लाया जा चुका है। अनुष्ठानपूर्वक प्राण-प्रतिष्ठा के पहले सभी मूर्तियों के अधिवास का भी शुभारम्भ हो गया है। बताया गया कि अनुष्ठान के पहले दिन मंदिर परिसर से बाजे-गाजे के साथ धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गयी।

यह कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर बड़ा स्थान, हनुमानगढ़ी होते हुए राम पथ से सरयू तट पहुंची। यहां मां सरयू का अभिषेक पूजन के बाद निर्धारित मार्ग से शोभायात्रा अपने गंतव्य पर लौटती। इसके साथ ही कथा प्रवचन का भी शुभारंभ हो गया। मुख्य जजमान के रूप में राजकुमार, शंकर लाल खाटू वाले, कन्हैया लाल, निरंजन कुमार जयपुरिया एवं समस्त शिष्य का गण शामिल रहे। इस मौके पर आचार्य द्विजेंद्र नारायण मिश्र, वेंकटेश मिश्रा, कृपा शंकर, सुधाकर द्विवेदी व मनोज तिवारी आदि आचार्यों ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ किया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें