Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya s Business Decline From Crowds to Empty Hotels

शीर्ष पर जाने के बाद रामधाम के व्यवसाय का सेंसेक्स गिरा

Ayodhya News - अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी के कारण व्यवसाय में गिरावट आई है। होटल और धर्मशालाओं में ग्राहक न के बराबर हैं। संचालकों ने मूल्य कम कर दिए हैं और ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। हालात पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 5 March 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
शीर्ष पर जाने के बाद रामधाम के व्यवसाय का सेंसेक्स गिरा

अयोध्या, संवाददाता। लगभग 50 दिन श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या होने के बाद अब इन दिनों कई गुना की कमी हो गई है। जिससे अयोध्या के व्यवसाय का सेंसेक्स शीर्ष पर जाने के बाद अब गिर गया है। हालात यह हो गए हैं कि होटल, धर्मशाला और होमस्टे आदि में ग्राहक न के बराबर है। व्यवसाय में एकाएक गिरावट होने से संचालकों ने मूल्य भी कम कर दिया है। बाइक से सवारी ले जाने वाले अब नही दिख रहे हैं ई- रिक्शा वाले भी एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए अब निर्धारित रेट लेने लगे हैं। अयोध्या का माहौल इन दिनों कभी खुशी कभी गम जैसा दिख रहा है। एक समय था जब ग्राहकों को रहने और खाने की व्यवस्था ढूंढनी पड़ रही थी। अब हालात यह है कि संचालकों को ग्राहक का इंतजार करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी हिमांशु पाठक कहते हैं कि सब समय का फेर है। अयोध्या हमेशा से लोगों को अचंभित करती रही है अभी कुछ दिन पहले जन सैलाब ने इतिहास रच दिया है । जिससे यहां का व्यवसाय रातों-रात शिखर पर पहुंच गया। एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने ,खाने और रहने के लिए संचालकों ने कई गुना अधिक रकम ली। जिसने भी जो व्यवसाय किया वह रुपया कमाया लेकिन एक बार फिर स्थिति बदल गई है। अब सब पुराने ढर्रे पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें