Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याAyodhya Revenue Review Meeting Focus on CM Dashboard and Timely Resolution

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई

अयोध्या में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में सीएम डैश-बोर्ड से संबंधित प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सभी उप जिलाधिकारी और तहसीलदारों को निर्देश दिया गया कि लंबित प्रकरणों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याMon, 25 Nov 2024 10:58 PM
share Share

अयोध्या, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कमाण्ड सेंटर द्वारा सीएम डैश-बोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों की माह अक्टूबर 2024 की जारी रैकिंग के आधार राजस्व एवं वसूली सम्बंधी प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बुलाई गई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए समस्त उप जिलाधिकारी व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि सीएम डैशबोर्ड से संबंधित रिपोर्ट तत्काल संबंधित विभाग को उपलब्ध कराया जाए। जिससे संबंधित विभाग समय से प्रकरण का निस्तारण कर सके। उन्होंने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों को माह के अंत तक समय सीमा के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मंडी समिति को निर्देश दिए की मंडी शुल्क लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त करें। इसके साथ ही मंडी आवक में सुधार के लिए निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी ने उद्योग, आबकारी, आवास, औषधि विक्रय, बाट-माप, खाद एवं रसद, गन्ना, जलकल, नगर विकास, खनन, परिवहन, जीएसटी सहित अन्य विभागों की बिंदुवार समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया की लंबी प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा के अंदर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह सहित उप जिलाधिकारीगण व तहसीलदार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें