Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Ram Temple Visiting Hours May Change After Two Days of Comparative Study

अयोध्या -दिव्य धाम में राम: मध्यरात्रि 12 बजे के बजाय 10.45 बजे बंद हुआ रामलला का पट

Ayodhya News - दो दिनों तक तुलनात्मक अध्ययन के बाद बदली जाएगी दर्शन की समयावधि पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 1 March 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
अयोध्या -दिव्य धाम में राम: मध्यरात्रि 12 बजे के बजाय 10.45 बजे बंद हुआ रामलला का पट

दो दिनों तक तुलनात्मक अध्ययन के बाद बदली जाएगी दर्शन की समयावधि पुलिस प्रशासन के निर्देश के अनुसार फिलहाल दर्शन की निर्धारित अवधि रखी गयी है यथावत

राम मंदिर की सुरक्षा के मानक के आधार पर पुन: प्रतिबंधित होंगे दर्शनार्थी श्रद्धालुओं के सामान

अयोध्या, संवाददाता ।

प्रयागराज के महाकुंभ से पलट दर्शन के श्रद्धालुओं की बाढ़ थमने के बाद शुक्रवार की रात भीड़ का दबाव घट गया। यही कारण है कि मौनी अमावस्या के पहले से मध्यरात्रि 12 बंद होने वाला राम मंदिर का पट 10.45 बजे ही बंद हो गया। रात्रि 10.30 बजे के बाद दर्शन की लाइन में श्रद्धालु नहीं रहे और सन्नाटा पसरा गया। इसके चलते दर्शन की समयावधि में बदलाव की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई लेकिन मौके पर मौजूद आईजी प्रवीन कुमार ने दो दिन यथावत व्यवस्था लागू रहने का निर्देश दिया।

क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि शनिवार और रविवार को अतिरिक्त श्रद्धालुओं के आगमन का ट्रेंड रहा है। इसके कारण फोर्स के साथ व्यवस्थाओं को यथावत रखा गया है। उधर अयोध्या में रामलला का दर्शन को लेकर यहां आने वाले श्रद्धालु अभी मौजूद हैं लेकिन ट्रेनों व बसों से बड़ी संख्या में आने वाली भीड़ थम गयी है। इसके कारण राम पथ पर स्थिति सामान्य होती दिखाई दी। अतिरिक्त श्रद्धालुओं का आगमन रुकने से टेढ़ी बाजार से दुराही कुंआ होकर अशर्फी भवन सम्पर्क मार्ग पर पैदल श्रद्धालुओं का रेला भी नहीं नजर आया। इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से चलता रहा।

राम पथ पर खुले आधा दर्जन कट, दो पहिया वाहनों के संचालन पर हटी बंदिश :

इस बीच राम पथ पर श्रीराम अस्पताल से लेकर लता मंगेशकर चौक के बीच सभी आधा दर्जन कट पर लगाई गयी बंदिशों को हटा लिया गया है और उन्हें आवागमन के लिए खोल दिया गया है। इस दौरान दो पहिया वाहनों के आवागमन पर लगी बंदिश नहीं रह गयी है ।

लगभग 40 दिनों बाद फिर बदल जाएंगे सुरक्षा व्यवस्था के मानक

अयोध्या। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से बेशक राम मंदिर अति संवेदनशील माना जाता है। यही कारण है यहां फूलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था को अलग-अलग श्रेणियों में विभक्त कर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों का भी प्रयोग किया जा रहा है। फिर प्रयागराज के महाकुंभ की लौटती भीड़ का जब दबाव बढ़ा तो सभी सुरक्षा मानकों की कसौटी बदल गयी। राम मंदिर में रामलला का दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को मोबाइल ही नहीं उनके सामानों के साथ सीधे प्रवेश दे दिया गया। यह व्यवस्था कोई एकाध दिन नहीं बल्कि करीब 40 दिनों तक कायम रही। अब जब भीड़ घटी गयी है तो दोबारा पूर्ववत सुरक्षा व्यवस्था के मानक लागू हो जाएंगे और सामानों के साथ मोबाइल व कंघी भी प्रतिबंधित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें