सुरक्षा व्यवस्था: राम मंदिर परिसर सीसीटीवी कैमरे से किया गया आच्छादित
Ayodhya News - फरीदाबाद में पकड़े गए आतंकी के बाद अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा को मजबूत किया गया है। सरकार ने संवेदनशील स्थल की सुरक्षा के लिए सभी उच्च मानकों का पालन करने का आश्वासन दिया है। सुरक्षा उपायों में...

अयोध्या, संवाददाता। फरीदाबाद में पकड़े गए आतंकी को लेकर राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है। केंद्र व प्रदेश सरकार संवेदनशील राम मंदिर के प्रति पहले सजग है। वहीं श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने भी सरकारों से सुरक्षा के सभी उच्च मानकों के आधार पर व्यवस्था देने का आग्रह किया है। इसके साथ ही यह विश्वास भी दिलाया है कि सुरक्षा के किसी बिंदु पर तीर्थ क्षेत्र प्राथमिकता के आधार पर सहयोग करेगा और कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार की सायं तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा अनिल मिश्र ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि राम मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को फूलप्रूफ बनाने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। न्यासी डॉ. मिश्र ने बताया कि राम मंदिर समेत पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित कर दिया गया है और इसकी मानीटरिंग दो-दो कंट्रोल रूम से की जा रही है। इसके अलावा प्रदेश सरकार की ओर से परिसर में एंटी ड्रोन कैमरे को स्थापित किया जा चुका है। वहीं अन्य अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से भी परिसर को लैस कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रामलला के दर्शनार्थियों के बैग व बैगेज को स्कैनर से चेक करने के अलावा एआई कैमरे के जरिए दर्शनार्थियों पर भी नजर रखी जा रही है और आवश्यकता के अनुसार जांच भी चल रही है। इसके अतिरिक्त परिसर के आंतरिक व बाह्य क्षेत्र में भी निगरानी दिन-रात चल रही है और कमांडो का गश्ती दल भी एलर्ट मोड़ में है।
क्रासिंग थ्री के निकट पार्किंग स्थल, इलेक्ट्रिक वाहन से राम मंदिर जाएंगे वीवीआईपी:
अयोध्या। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा अनिल मिश्र ने बताया कि क्रासिंग 11 पर चल रहे निर्माण के कारण उस द्वार को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। पुनः जांच के उपरांत मालवाहक वाहनों को क्रासिंग थ्री से प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जहां विशिष्ट व अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रवेश का प्रश्न है तो उनके वाहनों के लिए पार्किंग स्थल का निर्माण हो रहा है। इस स्थान से वीआईपी दर्शनार्थी राम मंदिर तक इलेक्ट्रिक वाहन से जाएंगे। उनके सहयोगी के तीर्थ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की टोली व सुरक्षा एजेंसियों के कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
पेज 3 सेकेण्ड लीड
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।