रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर विशेषांक का विमोचन
Ayodhya News - अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान 8000 से अधिक विभूतियों को आमंत्रित किया गया। इनमें साधु संत, फिल्म अभिनेता और राजनेता शामिल थे। उनके विचारों को संकलित कर 'हिंदू चेतना' नामक पत्रिका का...

अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश की आठ हजार से ज्यादा विभूतियां राम मंदिर में आमंत्रित की गई थीं। इसमें चार हजार साधु संत थे और चार हजार फिल्म अभिनेता, राजनेता और अपने-अपने क्षेत्र में नामचीन व्यक्ति शामिल रहे। इन सभी से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर उनके विचार मांगे गए थे। इन्होंने अपने विचार लिखित रूप में राम मंदिर ट्रस्ट को उपलब्ध कराया। इन्हीं विचारों को संकलित कर पत्रिका का विशेषांक तैयार कर प्रकाशन कराया गया है। इसका विमोचन सोमवार को कारसेवक पुरम में किया गया। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि हिंदू चेतना नामक पत्रिका पिछले 30 वर्षों से विश्व हिंदू परिषद की ओर से निकाली जा रही है. इसके विशेषांक लगभग ढाई हजार साधु संतों को भेंट की गई। उन्होंने बताया कि इस पत्रिका के लेख और विचार को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समय-समय पर किए गए कार्यक्रमों का वर्णन तिथियों के अनुसार भी शामिल किया गया है।. इसमें राम मंदिर के पक्ष में उच्च न्यायालय लखनऊ की ओर से आए फैसले पर एक छोटा सा लेख भी शामिल किया गया है। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि इस स्मारिका में उच्च न्यायालय का निर्णय, इतिहास की बातें, संत, महात्मा, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं के विचार समाहित है। इस मौके पर संत-महंतो के अलावा विहिप व अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।