पंचकोसी परिक्रमा भी सकुशल निपटा, अब स्नान की तैयारी शुरू
अयोध्या में 14 कोसी के बाद अब 15 तारीख को पूर्णिमा स्नान का आयोजन होगा। लाखों श्रद्धालु सरयू में डुबकी लगाने के लिए पहुंचेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है, जिसमें पुलिस और खुफिया एजेंसियों...
अयोध्या, संवाददाता। 14 कोसी के बाद पंचकोसी परिक्रमा भी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया। अब 15 तारीख को पूर्णिमा स्नान है। जिसमें सरयू में डुबकी लगाने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुचेंगे। इससे पहले सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त रखने की कवायद शुरू हो गई है। स्नान मेले मेले में सुरक्षा व्यवस्था की परिधि परिक्रमा की तरह बृहद नही है। सरयू तट, नागेश्वर नाथ हनुमान गढ़ी, कनक भवन, राम जन्म भूमि सहित राम पथ, धर्म पथ और भक्ति पथ पर ही श्रद्धालुओं की ज्यादा संख्या होगी। इसलिए पुलिस प्रशासन ने इस परिधि को सुरक्षा के लिए प्रमुखता दी है। सभी स्थलों पर प्रदेश और केंद्र के सुरक्षाकर्मी के साथ खुफिया एजेंसियों के लोगों की मौजूदगी होगी। साथ ही आधुनिक यंत्रों को जांच के लिए लगाया जाएगा। खास तौर पर सरयू तट पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। जिले के आला अधिकारियों ने मंगलवार को सभी स्थानों का निरीक्षण किया है। अधिक भीड़ वाली जगहों पर खास सर्तक रहने का निर्देश जारी किया गया है साथ ही भगदड़ रोकने के उपाय भी किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।