Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याAyodhya Police Station Solution Days Show Low Resolution Rate for Complaints

मौके पर 10 प्रतिशत भी शिकायतें निस्तारित नहीं

अयोध्या में शनिवार को आयोजित समाधान दिवसों में सिर्फ 10 प्रतिशत शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष शिकायतें जिम्मेदारों के हवाले कर दी गईं। बीकापुर और मिल्कीपुर में कुछ शिकायतों का निस्तारण किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 23 Nov 2024 11:43 PM
share Share

अयोध्या, संवाददाता। शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस थानों और कोतवाली में शनिवार को आयोजित समाधान दिवसों में कागजी खानापूर्ति हो रही है। यहां आने वाले शिकायतकर्ताओं में 10 प्रतिशत को ही मौके पर समाधान मिल पाता है। 90 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण जिम्मेदारों के हवाले कर दिया जाता है। हालांकि बहुत से ऐसे भी शिकायतकर्ता आते हैं जो एक ही शिकायत को कई बार करते हैं। लेकिन यह तब की स्थिति होती है जब शिकायकर्ता पुलिस और राजस्व विभाग की प्रक्रिया से असंतुष्ट होता है। बीकापुर,संवाददाता के अनुसार कोतवाली परिसर में कोतवाल लालचंद सरोज की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 15 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आठ शिकायतें राजस्व एवं सब शिकायत पुलिस विभाग से संबंधित रही। सात शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेरपुर पारा निवासी सूर्यभान ने रास्ते में कांटा रखकर रास्ता बंद करने की शिकायत की। भदरसा संवाददाता के अनुसार पूराकलन्दर थाना में 12 शिकायते आई जिसमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो गया। इस दौरान एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी, सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी,पूराकलन्दर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह सहित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

मिल्कीपुर संवाददाता के अनुसार मिल्कीपुर सर्किल के तीनों स्थानों पर आयोजित समाधान दिवस में कुल 32 शिकायतें पेश हुईं, जिसमें चार का निस्तारण मौके पर हो गया। नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में इनायत नगर थाने में 13 में से दो मामलों का निस्तारण करा दिया गया। यहां संतोष कुमार भूमि बंटवारे का मामला उठाया। थाना खंडासा में एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी व एसडीएम राजीव रत्न सिंह ने समस्याओं को सुना। यहां 11 शिकायतों में से मौके पर एक शिकायत का निस्तारण हुआ। थाना कुमारगंज में एसडीम न्यायिक श्रेया सिंह ने क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी के साथ फरियादियों की समस्याओं को सुना। यहां आठ शिकायती पत्र पेश हुए। मौके पर एक मामला निपटा।

जाना बाजार संवाददाता के अनुसार हैदरगंज थाने में नायब तहसीलदार रामखेलावन और प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद ने जनता की शिकायतों को सुना। यहां राजस्व विभाग की दो शिकायतें आईं पर एक भी निस्तारित नहीं हो सकी।

तारुन थाने पर आई छ: शिकायते,निस्तारण नही।

तारुन, संवाददाता के अनुसार तारुन थाना पर छह शिकायतें दर्ज की गई जिनमे से किसी का निराकरण नहीं हो सका। थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तीन राजस्व व तीन पुलिस से सम्बंधित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें