संगम जल से सरयू में अधिकारियों ने किया स्नान
Ayodhya News - महाकुम्भ समाप्त होने के बाद, अयोध्या के अधिकारियों ने संगम जल से सरयू नदी में स्नान किया। ये अधिकारी महाकुम्भ के दौरान राममंदिर दर्शन की व्यवस्थाओं में व्यस्त थे और प्रयागराज में स्नान नहीं कर पाए थे।...

अयोध्या, संवाददाता। महाकुम्भ के सम्पन्न होने के उपरांत वहां ड्यूटी में तैनात जनपद की फायर बिग्रेड से आये संगम जल से सरयू नदी में अधिकारियों ने स्नान किया। जिले के कई अधिकारी महाकुम्भ के दौरान राममंदिर दर्शन की व्यवस्थाओं में लगे थे। जिस कारण महाकुम्भ प्रयागराज में वह स्नान नहीं कर पाये थे। स्नान करने वालों में मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, कमाण्डेंट सीआरपीएफ सतीश दूबे, एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दूबे, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ध्रुव खाड़िया शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।