Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Municipal Corporation Passes Budget 2025-26 Proposes Alcohol and Meat Sale Ban

रामपथ पर मांस-मदिरा की बिक्री पर लगेगी रोक

Ayodhya News - अयोध्या नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पास किया गया। इस दौरान रामपथ पर शराब और मांस बिक्री पर प्रतिबंध, प्राइवेट पार्किंग पर रोक, और होटल कूड़ा निस्तारण शुल्क पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 27 April 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
रामपथ पर मांस-मदिरा की बिक्री पर लगेगी रोक

अयोध्या, संवाददाता। नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पास किया गया। इस मौके पर कार्यकारिणी में नवनिर्वाचित सदस्यों का माल्यार्पणकर स्वागत किया गया और निर्वाचित उपसभापति को पद स्थापित कराया गया। महापौर के प्रस्ताव पर कार्यकारिणी ने रामपथ पर शराब एवं मांस की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पास किया और इस पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजने का फैसला किया। पार्षद अनुज दास के प्रस्ताव पर बिना अनुमति चल रही प्राइवेट पार्किंग पर रोक लगाने का फैसला किया गया। इसके साथ ही कॉमर्शियल होटल से निकलने वाले कूड़ा निस्तारण के लिए शुल्क लिए जाने का भी निर्णय किया गया। शनिवार को महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मत से वित्तीय वर्ष 2025-26 में सात अरब 56 करोड़ 61 लाख 27 हजार रुपये अनुमानित आय एवं उसके सापेक्ष सात अरब 42 करोड़ 55 लाख 96 हजार रुपये व्यय प्रस्तावित किया गया। पार्षद विकास कुमार के प्रस्ताव पर कराए जा रहे विकास कार्यों का शिलालेख लगाने, सूर्यकुमार तिवारी के प्रस्ताव पर जलकल की दुकानों को आवंटित करने का निर्णय किया गया। उनके प्रस्ताव पर डिवाइन कंपनी के सर्वे कार्यों की समीक्षा पार्षदों के साथ तीन मई तक करने का फैसला हुआ। पार्षद प्रिया शुक्ला ने डेकोरेटिव पोल के अनुरक्षण का मुद्दा उठाया, जिस पर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बचा हुआ कार्य पूर्ण जल्द करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही रामपथ से जुड़ी 27 गलियों में जल निकासी के लिए नालियों की कनेक्टिविटी संबंधी अपूर्ण कार्य को 15 मई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। पार्षद विशाल पाल ने एक मीटर से अधिक गहरे नाले की सफाई कराने के लिए मशीन क्रय करने, जोन स्तर पर जन्म-मृत्यु कार्यालय खोलने का प्रस्ताव किया, जिस पर कार्यकारिणी ने सहमति जताई। नगर आयुक्त ने कहा कि इसके लिए सीएमओ के स्तर से वेबसाइट उपलब्ध कराने के लिए पत्राचार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें