Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Mahantai Ceremony Appoints New Mahant for Palatu Das Akhara

पलटू दास अखाड़ा के महंत बने धर्मेन्द्र दास शास्त्री

Ayodhya News - अयोध्या। संवाददाता सिद्ध पीठ श्री पलटू दास जी का अखाड़ा में मंगलवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 19 March 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
पलटू दास अखाड़ा के महंत बने धर्मेन्द्र दास शास्त्री

अयोध्या। संवाददाता सिद्ध पीठ श्री पलटू दास जी का अखाड़ा में मंगलवार को आयोजित महंताई समारोह के अवसर पर वयोवृद्ध संत भरत दास महाराज उर्फ भंडारी बाबा काका गुरु की अध्यक्षता में धर्मेंद्र दास शास्त्री चेला महंत प्रभु दास को

नया महंत व सर्वराहकार नियुक्त किया गया। पलटू दास अखाड़ा की परम्परा के अनुयायियों व अयोध्या के संत-महंतो ने उन्हें कंठी- चादर देकर अपनी शुभकामना व्यक्त की और महज्जर नामे पर हस्ताक्षर कर विलेख लिख दिया। बताया गया कि महंत देव शरण दास की मृत्यु काफी पहले हो गयी थी लेकिन आपसी सामंजस्य नहीं होने के कारण महंत पद रिक्त रहा । अखाड़ा के नव नियुक्त अधिकारी मुन्ना दास ने सभी का स्वागत किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से श्री मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी मं कमलनयन दास, हनुमानगढ़ी के सचिव महंत सत्यदेव दास, हनुमानगढ़ी के सरपंच महंत रामकुमार दास, महंत बलराम दास, तेरह भाई त्यागी के महंत बृजमोहन दास, गोण्डा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, भाजपा के महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव जिला महामंत्री परमानंद मिश्रा, शैलेंद्र कोरी एवं सैकड़ो भक्तों शामिल हुए।

---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें