पेंटिंग कर शौचालयों को दिया सुंदर स्वरूप
अयोध्या में नगर निगम ने रामकोट और छोटी देवकाली वार्ड में स्वच्छ शौचालय कार्यक्रम के तहत 'पेंट माई टॉयलेट' अभियान चलाया। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने इस अभियान का शुभारंभ करते हुए शौचालयों की...
अयोध्या, संवाददाता। नगर निगम की ओर से सोमवार को अयोध्या के दो वार्डों रामकोट और छोटी देवकाली वार्ड में स्वच्छ शौचालय कार्यक्रम के तहत पेंट माई टॉयलेट अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने शौचालयों की दीवारों पर रंग-बिरंगी आकर्षक पेंटिंग कर उसे सुंदर स्वरूप प्रदान किया। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने पेंट माई टॉयलेट कैम्पेन का शुभारंभ स्वयं शौचालय की दीवार पर पेंटिंग करके किया। नगर आयुक्त ने उपस्थित लोगों को अपने आस-पास के शौचालयों को स्वच्छ रखे जाने के लिए प्रेरित किया।
नगर आयुक्त ने बताया कि स्वच्छता सम्पत्तियों सीटी/पीटी और यूरिनल आदि को सुरक्षित रखने एवं सौन्दर्यीकरण एवं साफ-सफाई के उद्देश्य से 19 से 25 दिसम्बर तक स्वच्छ शौचालय अभियान चलाया गया। इसी के तहत सोमवार को शौचालयों की सफाई की गई। उन्होंने बताया कि नगर निगम में अवस्थित सभी 57 सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों को निगम के अधिकारियों के द्वारा गोद लिया गया है। उन सभी शौचालयों के सौन्दर्यीकरण/आवश्यक सुधार एवं पौधरोपण किया जा रहा है। इस अवसर पर इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त अशोक कुमार गुप्ता, गुरू प्रसाद पाण्डेय, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश कुमार झा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विजयेन्द्र वर्मा आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।