विद्यार्थी परिषद के द्वारा निकाली गयी मान वंदना यात्रा का हुआ स्वागत
अयोध्या में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के त्रिशताब्दी वर्ष के अवसर पर मानवंदना यात्रा का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। यह यात्रा मालवा से गोरखपुर के विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंची। यात्रा...
अयोध्या। लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के त्रिशताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित मानवंदना यात्रा का अयोध्या महानगर में आगमन पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। यह यात्रा मालवा प्रांत के मल्हार जिले से निकलकर गोरखपुर में आयोजित हो रहे विद्यार्थी परिषद के 70 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचेगी। यात्रा का विभिन्न जनपदों में स्वागत एवं मंचीय कार्यक्रमों के माध्यम से स्वागत अभिनंदन के बाद अयोध्या पहुंचने पर अयोध्या के कार्यकर्ताओं ने यात्रा का अवध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर स्वागत किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. संत शरण मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद रहे। यहां से बाइक रैली निकालकर कार्यकर्ताओं का काफिला साकेत महाविद्यालय पहुंचा। यहां मान वंदना यात्रा का अभिनंदन स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ अवधेश वर्मा, समिति मंत्री डॉ मंजूषा पांडेय मुख्य वक्ता रा.स्व.संघ अवध प्रांत के सह प्रांत प्रचारक संजय जी मौजूद रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष व साकेत महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. दानपति तिवारी व महानगर मंत्री मानवेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।