Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याAyodhya DL Ed Semester Exams Begin with 20 Absenteeism

डीएलएड 2022 तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू

अयोध्या में डीएलएड 2022 तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुईं। पहले दिन 20 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षाएं 14 अगस्त तक चलेंगी। प्राचार्य धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याMon, 12 Aug 2024 06:16 PM
share Share

अयोध्या, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अयोध्या में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डीएलएड 2022 तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं शहर के पांच केन्द्रों पर सोमवार से शुरू हुईं। उप्र परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज की ओर से आयोजित परीक्षा में पहले दिन 20 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डीएलएड 2022 बैच तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 14 अगस्त तक चलेगी। सोमवार को प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्रथम प्रश्न पत्र शैक्षिक मूल्यांकन क्रियात्मक शोध एवं नवाचार तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 1.30 बजे से 3.30 बजे तक द्वितीय प्रश्नपत्र समावेशी शिक्षा की परीक्षा आयोजित हुई। डीएलएड 2022 बैच तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में 5425 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पहले दिन पंजीकृत 5425 में 80 प्रतिशत उपस्थित और 20 प्रतिशत अनुपस्थित रहे। यह परीक्षाएं 14 अगस्त तक चलेंगी।

डायट प्राचार्य धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि डीएलएड परीक्षाएं शहर के पांच केन्द्रों जीआईसी, जीजीआईसी, बापू बालिका इंटर कॉलेज, एसएसवी इंटर कॉलेज और तुलसी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अयोध्या धाम में केन्द्र रहा। परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह की निगरानी में हर केन्द्र पर एक-एक पर्यवेक्षक तैनात है। जीआईसी में अमित श्रीवास्तव जेई सरयू नहर खण्ड, जीजीआईसी में अजय कुमार जेईसरयू नहर खण्ड, तुलसी राजकीय बालिका इंटर कालेज दीप कुमार यादव अवर अभियंता लघु सिंचाई, बापू बालिका इंटर कॉलेज बृजेन्द्र कुमार अवर अभियंता बाढ़ कार्य, एसएसवी इंटर कॉलेज में श्रीपाल अवर अभियंता सिंचाई खण्ड तैनात किए गए है। मंगलवार को तीन पालियों में परीक्षा होगी। यह परीक्षा सुबह 10 से 11 बजे विज्ञान, 11.30 बजे से 12.30 बजे तक गणित और अपराह्न दो बजे से चार बजे तक सामाजिक अध्ययन की परीक्षा होगी। वहीं अंतिम दिन बुधवार को प्रथम पाली में हिन्दी, द्वितीय पाली में संस्कृत या उर्दू और तृतीय पाली में दो बजे से तीन बजे तक कम्प्यूटर की परीक्षा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें