अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को सत्यापन कराने के निर्देश
Ayodhya News - अयोध्या के जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अल्पसंख्यक वर्ग की छात्रवृत्तियों हेतु शिक्षण संस्थानों का ऑनलाइन सत्यापन आवश्यक है। सभी संस्थानों को निर्देशित किया गया...
अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अल्पसंख्यक वर्ग राज्य पोषित पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) एवं अल्पसंख्यक वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अदर देन इण्टर) योजनान्तर्गत मास्टर डाटा में सम्मिलित नवीन शिक्षण संस्थाओं एवं पुरानी शिक्षण संस्थाओं को आनलाइन सत्यापित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्तर से वेरीफाई/लॉक किया जाना है। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया है कि अभी तक जिन शिक्षण संस्थान का सत्यापन नहीं हो सका है वह शिक्षण संस्थान तत्काल जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय अयोध्या उपस्थित होकर सम्बंधित प्रपत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।