दीक्षा कल्याणक के साथ भगवान की कठिन साधना का आरंभ
Ayodhya News - अयोध्या में दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में दीक्षा कल्याणक संपन्न हुआ। इस दौरान भगवान को जीवन की कठिनाइयों का सामना करते देखना श्रद्धालुओं के लिए भावुक अनुभव रहा। महोत्सव...

अयोध्या । दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में चल रहे पंचकल्याणक के क्रम में मंगलवार को भगवान का दीक्षाकल्याणक संपन्न हुआ। बीते दो दिन गर्भ और जन्मकल्याणक की खुशियों के बीच तीसरे दिन दीक्षा कल्याणक के साथ भगवान को जीवन की कठोरताओं का सामना करते देखना उन्हें भावुक करने वाला रहा। बड़ा बनने अथवा भगवान बनने के लिए बहुत कुछ खोना भी पड़ता है। मानवता के सर्वोच्च शिखर सिद्ध होने वाले प्रथम तीर्थंकरों के भी जीवन से यह तथ्य प्रतिष्ठित है। उन्होंने यूं ही नहीं परमपद प्राप्त किए, बल्कि इसके पीछे उनकी अप्रतिम एवं सुदीर्घ साधना थी। जन्म कल्याणक के बाद न केवल प्रथम तीर्थंकर की प्रतिमा को, बल्कि प्रतिष्ठा के लिए तैयार अन्य तीर्थंकरों तथा जैन धर्म के और प्रेरक-प्रतीकों की 1800 प्रतिमाओं को नई पोशाक धारण कराकर उत्सव मनाया गया।
दीक्षा कल्याणक की बारी आने के साथ उन्हें निर्वस्त्र कर कठोर तपस्या के लिए तैयार किया गया, ताकि वह मानतवा का श्रेष्ठतम ज्ञान प्राप्त कर सकें। इससे पूर्व तड़के ही प्रतिष्ठा महोत्सव का आरंभ प्रथम तीर्थंकर की पूर्व प्रतिष्ठित मूर्ति का पंचामृत अभिषेक किए जाने से हुआ। अगले चरण में गणिनी प्रमुख ज्ञानमती माता, आचार्य भद्रबाहु, पीठाधीश रवींद्रकीर्ति स्वामी एवं प्रज्ञाश्रमणी चंदनामती माता के उद्बोधन में श्रद्धालुओं को मार्ग दर्शन व आर्शीवाद प्राप्त हुआ ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।