सीएमओ कार्यालय पर एएनएम ने प्रदर्शन करके सौंपा ज्ञापन
अयोध्या में एएनएम ने सीएमओ कार्यालय के सामने ऑनलाइन अटेन्डेंस के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांगों का समर्थन करते हुए पत्र सौंपा। एनएनएम का कहना है कि वे दूरदराज के गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं...
अयोध्या, संवाददाता। सीएमओ कार्यालय के सामने ब्लाको से आयी बड़ी संख्या में मौजूद एएनएम ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने आनलाईन अटेन्डेंस का विरोध करते हुए नारेबाजी किया। प्रदर्शन के बाद एनएनएम के प्रतिनिधिमंडल ने सीएमओ डा. संजय जैन से मुलाकात किया। मुलाकात के दौरान अपनी मांगो के समर्थन में पत्र दिया। प्रदर्शन कर रही एनएनएम ने अपने मांग पत्र में कहा है कि पोर्टल पर स्वास्थ्य उपकेन्द्र की फोटो पहले से अपलोड है। जिन्हे अब स्वास्थ्यकर्ता महिला की फोटो के साथ प्रतिदिन अपलोड किया जाना है। जिसका विरोध सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सभी एनएनएम कर रही है। उनका कहना है कि वह सभी सेंटर से दूर गांवों में टीकाकरण व अन्य सभी स्वास्थ्य प्रोग्राम करते है। जिस कारण से समय पर पहुंच पाना व अटेन्डेंस सुबह शाम लगा पाना सम्भव नहीं है। टीकाकरण के बाद अन्य कार्य भी किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन के साधन का भी अभाव रहता है। मौके पर मौजूद एनएनएम में ज्योति, शालिनी रैना, उमा तिवारी, निशा दूबे, प्रतिमा श्रीवास्तव, नीलम निगम, रेनू यादव, अनीता, दीपा सिंह मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।