होली और जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
Ayodhya News - अयोध्या में होली और जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने धर्मगुरुओं और गणमान्य लोगों के साथ बैठकें की हैं। होली के दिन नमाज दो...

अयोध्या, संवाददाता। होली के दिन होने वाली जुमे की नमाज को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी जिले में चौकी और कोतवाली में धर्मगुरुओं व गणमान्य लोगों के साथ शांति कमेटी की बैठकें कर रहा है। रविवार को दोपहर में दो बजे चौकी लक्ष्मण घाट पर होली व रमजान ईद के उपलक्ष में पीस कमेटी की मीटिंग हुई। इस बैठक में त्योहार को शांति पूर्वक करवाने में अपना पूर्ण रूपेण सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। यह जानकारी चौकी प्रभारी लक्ष्मण घाट जय किशोर अवस्थी ने दी। दूसरी ओर जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। टाट शाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना शमशुल कादरी अलीमी ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ बैठक हुई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी मस्जिदों के मौलानाओं से मुलाकात कर अपील की जाएगी कि होली के दिन दो बजे बजे के बाद जुमे की नमाज पढे़ं। होली के एक दिन पहले 13 मार्च को होलिका दहन होगा। होलिका दहन के पहले ही रोजेदार विभिन्न मस्जिदों में तरावीह की नमाज भी अदा करेंगे। एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि सभी थानों में पीस कमेटी की बैठकें की जा रही हैं। बैठक में दोनों धर्म गुरुओं व गणमान्य लोगों से समन्वय स्थापित हो रहा है। होली के दिन जोन व सेक्टर बनाकर मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती होगी। दोनों समुदाय के लोगों से शांतिपूर्वक ढंग से अपने-अपने त्योहार मनाने की अपील की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।