Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAttack on Political Leaders in Kumar Ganj Two Injured

बाइक से जा रहे एएसपी के जिला प्रभारी हमला, दो घायल

Ayodhya News - मिल्कीपुर के बवां गांव में आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी इस्लाम राणा और उनके साथी सूरज पर दो हमलावरों ने हमला कर दिया। हमले के बाद दोनों घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 19 March 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
बाइक से जा रहे एएसपी के जिला प्रभारी हमला, दो घायल

मिल्कीपुर,संवाददाता। नगर पंचायत कुमारगंज क्षेत्र के बवां गांव निवासी आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी इस्लाम राणा कुमारगंज बाजार से अपने एक साथी सूरज के साथ बाइक से जैसे गांव पहुंचे ही थे कि दो लोगों ने पीछे गाड़ी पर बैठे सूरज पर हमला कर दिया। हमले के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई। दोनों के गिरते ही हमलावर हावी हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह बीच बचाव किया। घायल दोनों लोगों को उपचार के लिए 100 शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज लाया गया। यहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक घायल सूरज नामक व्यक्ति हरियाणा से बंवा गांव निवासी बीसू के साथ घूमने आया था। दोनों पहले से ही करीबी दोस्त थे। बाद में गांव के ही इस्लाम समेत अन्य लोगों से सूरज की दोस्ती हो गयी जो बीसू को खराब लग रहा था। बीसू सूरज से कह रहा था कि आप यहां से हरियाणा चले जाओ। लेकिन वह दोस्तों के रोकने से रुक गया। चर्चा यह भी है कि गांव में कोई भंडारा होने वाला था। उसी में शामिल होने के लिए यह लोग उसे रोक रहे थे। यही बात बीसू को नागावार लगी और अपने साथी गांव निवासी शिव मोहन पुत्र राम दुखी के साथ गांव में ही बाइक से जा रहे एएसपी नेता इस्लाम राणा और उसके साथी सूरज पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थाने के उपनिरीक्षक नीरज चौरसिया, अशोक कुमार, कांस्टेबल अजय यादव अस्पताल पहुंचकर घायल इस्लाम और सूरज कुमार का बयान दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपियों पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें