Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAshes of Acharya Kishore Kunal Immersed in Saryu River PM Modi Expresses Condolences

वैदिक मंत्रों के बीच किशोर कुणाल की अस्थियां सरयू में हुई प्रवाहित

Ayodhya News - महावीर मंदिर पटना एवं अयोध्या अमावां राम मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल की अस्थियां वैदिक मंत्रों के बीच सरयू में प्रवाहित की गईं। उनके पुत्र सायन कुणाल ने अस्थियों को पटना से अयोध्या लाया। उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याMon, 6 Jan 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on

अयोध्या,संवाददाता। महावीर मंदिर पटना एवं अयोध्या अमावां राम मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल की अस्थियां वैदिक मत्रों के बीच सरयू में प्रवाहित की गई। उनके पुत्र सायन कुणाल की देखरेख में उनकी अस्थियों को पटना से अयोध्या लाया गया था। इस दौरान उन्हें नमन करने वालों का तांता सरयू तट पर लगा। उनका निधन 29 दिसंबर 2024 को हो गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिजनों को पत्र भेज कर गहरा दुख व्यक्त किया है। स्वर्गीय आचार्य के इच्छा अनुसार अयोध्या के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में उनकी अस्थियों को सरयू में विसर्जित किया गया। मंगलवार को उनकी अस्थियों को प्रयागराज एवं काशी में भी विसर्जित किया जाएगा। इस मौके पर चारों वेदों के प्रकांड विद्वान देवी सहाय पाण्डेय, रविदास मंदिर के महंत बनवारी पति, सनकादिक आश्रम के महंत दास संतोष दास राम, महंत बैजू दास, राम कथा संग्रहालय के निदेशक राजीव, श्यामसुंदर दास, अयोध्या सदर अरुण कुमार सिंह, यलो जोन प्रभारी राजेश ,जल पुलिस नित्यानंद ,साकेत भवन के महंत सीताराम दास, अरविंदो आश्रम साधनालय के प्रबंधक धर्मेंद्र आदि लोग मौजूद रहे। स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल सेवानिवृत्ति आईपीएस तथा धर्म आध्यात्मिक एवं समाज सेवा क्षेत्र की बड़ी शख्सियत थे। न्यास के जरिए उन्होंने पटना में नौ अस्पतालों की स्थापना की एवं अयोध्या में श्री रामलला के दर्शनार्थियों के लिए अमावां राम मंदिर परिसर में निशुल्क राम रसोई सेवा का संचालन किया। द्वादश कार्यक्रम पटना स्थित उनके आवास पर 9 जनवरी को संपन्न किया जाएगा ।जिसमें अयोध्या के प्रमुख साधु -संतों एवं राजनीतिक हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।

--------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें