Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAnti-Corruption Protest by Sohawal Tehsil Lekhpal Union

लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

Ayodhya News - सोहावल तहसील लेखपाल संघ ने एंटी करप्शन के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया। धरने के बाद लेखपाल संघ ने तहसीलदार सुमित कुमार सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार ने आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 5 Jan 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on

सोहावल संवाददाता। सोहावल तहसील लेखपाल संघ ने एंटी करप्शन के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सुमित कुमार सिंह को सौंपा। लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में सोहावल तहसील परिसर में धरना दिया। इस दौरान अध्यक्ष सुशील कुमार व मंत्री राहुल यादव ने कहा कि राजस्व वाद के निस्तारण हेतु तहसीलदार व थाना अध्यक्ष द्वारा लेखपाल को ही गांव के किसी भी विवाद के निस्तारण में भेजा जाता है। ऐसे में किसी एक पक्ष के पक्ष में निस्तारण करते ही दूसरा पक्ष नाराज हो जाता है। तथा वह फर्जी रूप से एंटी करप्शन विभाग को फोन कर अपने किसी सहयोगी के माध्यम से बिना मांगे ही घूस की तथा कथित रकम जेब में डाल दी जाती है। इसकी जानकारी भी अक्सर लेखपाल कानून को नहीं रहती ऐसे प्रकरण में झूठ ही रूप में एंटी करप्शन विभाग द्वारा मिली भगत के चलते राजस्व कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जाता है। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष सुशील कुमार,उपाध्यक्ष विशाल सिंह, मंत्री राहुल यादव व कानूंगो उदयराज,लेखपाल प्राची मिश्रा,गंगावती,अरुण वर्मा आदि ने मिलकर तहसीलदार सुमित कुमार सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

---------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें