गनपत सहाय सरस्वती विद्या मंदिर रानोपाली में प्रधानाचार्यो की बैठक में वार्षिक पाठ्यक्रम तय
Ayodhya News - अयोध्या में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा आयोजित प्रान्तीय वार्षिक कार्य योजना बैठक का समापन हुआ। बैठक में विभिन्न पंच परिवर्तनों जैसे पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्यों पर चर्चा...

अयोध्या, संवाददाता। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के अन्तर्गत जन शिक्षा समिति-अवध प्रदेश(उत्तर प्रदेश)द्वारा आयोजित प्रान्तीय वार्षिक कार्य योजना बैठक का गुरुवार को समापन हो गया। सरदार गनपत राय सरस्वती विद्या मन्दिर रानोपाली मे बैठक के प्रथम सत्र (वन्दना सत्र) में संच के प्रान्त प्रचारक कौशल ने माँ शारदे समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन किया। उनके साथ अयोध्या महानगर के महानगर संघचालक विक्रमा पाण्डेय सेवा शिक्षा संयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश व नेपाल योगेश, शिक्षा समिति-अवध प्रदेश के सह मंत्री कौशल किशोर वर्मा ,संस्कृति बोध परियोजना के क्षेत्रीय संयोजक राजकुमार सिंह ,प्रदेश निरीक्षक मिथिलेश अवस्थी तथा शिवदयाल सरस्वती विद्या के प्रधानाचार्य अवनि कुमार शुक्ल तथा स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल अवस्थी की उपस्थित रही। संघ के शताब्दी वर्ष मे लिए गये पंच परिवर्तनो(पर्यावरण संरक्षण,सामाजिक समरसता,कुटुम्ब प्रबोधन,स्व का बोध तथा नागरिक कर्तव्य) विषय को लेकर उसके उद्देश्य के साथ विभिन्न कार्यक्रम के स्थान, तिथि व स्वरूप के बारे मे विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम सभी को इन कार्यक्रमो मे पंच परिवर्तनो के उद्देश्य की पूर्ति के साथ अपने समाज मे व्याप्त विभिन्न समस्याओ के समाधान के लिए समाज में व्यक्तिश: सम्पर्क कर उन्हें जोड़ना होगा। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यो से आग्रह किया कि विद्यालय की कार्ययोजना मे इन पंच परिवर्तनों को अनिवार्य रुप से सम्मिलित करे। इसके अलावा नागरिक कर्तव्यों का पालन करते हुए पारिवारिक संस्कृति को मजबूत बनाने का संकल्प लें। उन्होंने दैनिक उपयोग मे स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग के साथ समाज के जल स्रोत, श्मशान व पूजा स्थल पर कोई मतभेद न हो । बैठक मे जन शिक्षा समिति के 13 जनपद के विद्यालयों के प्रधानाचार्य बन्धु व बहिनों के साथ चारों सम्भाग निरीक्षकों की उपस्थिति रही।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।