Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याAnnual Sports Competition Held in Milkipur - Winners Announced

50-100-200 मी की दौड़ जीतकर सोनी बनी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

मिल्कीपुर के न्याय पंचायत इनायतनगर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुकेश प्रताप सिंह ने खेलों का शुभारंभ किया। विभिन्न दौड़ और कबड्डी में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 6 Nov 2024 11:41 PM
share Share

मिल्कीपुर, संवाददाता । शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के न्याय पंचायत इनायतनगर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय किनौली के प्रांगण में किया गया। मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए नारा दिया कि खेलेगा न्याय पंचायत इनायतनगर तो ब्लॉक पर जीतेगा न्याय पंचायत इनायत नगर। अंत में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। खेल प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 50 एवं 100 मीटर दौड़ में मवई खुर्द की सोनी प्रथम तथा भागीपुर की अंशिका द्वितीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ में पुनः सोनी प्रथम और किनौली की हिना द्वितीय रहीं।प्राथमिक स्तर बालक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में अर्नव प्रथम,सहुलारा के अनुभव द्वितीय रहे। 100 मीटर दौड़ में इनायत नगर के अर्नव प्रथम,भागीपुर के अंश यादव द्वितीय रहे। 200 मीटर दौड़ में अंश यादव प्रथम,किनौली के प्रभाकर द्वितीय रहे तथा जूनियर स्तर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में किनौली की प्रिया प्रथम, मुंगीशपुर की रागिनी द्वितीय रहीं। 200 मी दौड़ में सलोनी की ज्योति प्रथम,बसांवा की आरती द्वितीय रहीं।जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में बसांवा के अंकुश प्रथम,मुंगीशपुर के मनीष द्वितीय रहे। 200 मी दौड़ में इनायत नगर के दिलीप प्रथम,सलोनी के समीर द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी के प्राथमिक स्तर बालक-बालिका वर्ग में किनौली विजेता तथा बसांवा की टीम उपविजेता रही। जूनियर कबड्डी बालिका में मुंगीशपुर विजेता तथा बसांवा उपविजेता रही। प्राथमिक स्तर खोखो बालिका में बसांवा की टीम विजेता तथा किनौली की टीम उपविजेता रही। पीटी एवं विशेष प्रदर्शन में कंपोजिट विद्यालय किनौली की टीम प्रथम रही।खेल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अजय भारत सिंह,राकेश सिंह,अनुदेशक मनोज कुमार,जितेंद्र कुमार,शिक्षक कमल कुमार,राम तीरथ रावत,प्रतिमा यादव आदि ने निभाई। खेल प्रतियोगिता का संचालन नोडल शिक्षक अभिषेक यादव ने तथा अध्यक्षता प्रधानाध्यापक नीलकमल वेद ने किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री भगवती प्रसाद,अरविंद पांडेय,सुरेंद्र वर्मा,आलोक सिंह,सुषमा यादव,रामकुमार पांडेय,राकेश तिवारी,अनवरी बेगम,प्रभाकर मिश्र,मनीषा गुप्ता समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व खिलाड़ी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें