Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याAnnual Inspection by ASP Balwant Chaudhary in Bikapur Police Station

एसपी ग्रामीण ने कोतवाली का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

बीकापुर के अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना प्रभारी और पुलिस बल ने उन्हें सलामी दी। उन्होंने सफाई व्यवस्था, हवालात, शस्त्रगृह और अभिलेखों का निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 19 Nov 2024 11:15 PM
share Share

बीकापुर, संवाददाता। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बीकापुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। थाना प्रभारी व सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ आनर्स कर सलामी दी। इस दौरान एसपी ग्रामीण ने सफाई व्यवस्था भी देखी। हवालात, शस्त्रगृह व माल खाने का निरीक्षण भी किया। एसपी ग्रामीण ने अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। गुण्डा एक्ट के बारे में भी जानकारी ली। पासपोर्ट रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर सहित पुलिस मैस रुम को देखा। उन्होंने कहा, फरियादियों की फरियाद प्राथमिकता पर निपटाई जाए। अपराधियों के विरुद्ध सख्ती से अभियान चला कर क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ाई जाए। पुलिस और जनता के बीच मधुर संबंध स्थापित करें। कहा शासन के निर्देशानुसार थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया है। कानून व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी सहित स्टॉफ की बैठक ली गई है। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज, निरीक्षक गौरीशंकर पाल, निरीक्षक शीतला प्रसाद मिश्र, उपनिरीक्षक अनंत प्रताप सिंह, सत्यनारायण सिंह, खुशाल प्रसाद, फखरुद्दीन अली, अवनीश कुमार, आशीष कुमार यादव, अरुण मिश्रा, अनुज सिंह, चित्रेश सिंह, आफताब अंसारी, रजत सिंह, सत्यम अग्रवाल, चौकी प्रभारी चौरे बाजार राजेश पटेल महिला उपनिरीक्षक प्रियंका वर्मा, निशीकांत व पुलिस स्टाप मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें