Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याAngry ANMs Protest Against Online Attendance in Bikaapur Healthcare Centers

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में एएनएम ने किया प्रदर्शन

बीकापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम ने ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ प्रदर्शन किया। करीब तीन दर्जन एएनएम ने तकनीकी समस्याओं का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा। उनका कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याMon, 14 Oct 2024 10:38 PM
share Share

बीकापुर, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर तैनात एएनएम द्वारा ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करते हुए सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में पहुंच कर आक्रोश जताया। विकासखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर तैनात करीब तीन दर्जन एएनएम ने ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और ऑनलाइन हाजिरी पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई तथा ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र प्रभारी अधीक्षक डॉ एसके मौर्य को सौपा। विरोध प्रदर्शन में शामिल बीकापुर एएनएम संघ की अध्यक्ष प्रीति, सुपरवाइजर सुभद्रा कुमारी, एएनएम बबिता, अरुण तिवारी आदि ने बताया कि शासन द्वारा केंद्र पर निर्धारित समय पर फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड करना तथा समय पर ऐसा करने में विभिन्न प्रकार की तकनीकी बाधाएं उत्पन्न होने के कारण यह अव्यावहारिक है। अधिकांश सेंटर ग्रामीण अंचलों में दूर दराज क्षेत्रों में स्थापित है। जहां पर नेटवर्क के साथ फील्ड में काम करने के कारण ऑनलाइन हाजिरी कर पाना संभव नहीं हो सकेगा। उन्होंने बताया कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता पूर्वक विचार करके समाधान नहीं किया गया तो विवश होकर संगठन को व्यापक आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से बबिता तिवारी, अस्मिता, उर्मिला, प्रीति मिश्रा, आरती, सुभद्रा, कमलेश, ज्ञान मित्रा, रेखा वर्मा, आशा समेत स्वास्थ्य केंद्र में तैनात करीब तीन दर्जन एएनएम उपस्थिति रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें