Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAnger Among Ration Dealers in Bikapur Over Non-Payment of Commission for Food Distribution

तीन महीने से खाद्यान्न वितरण का कमीशन न मिलने से कोटेदार त्रस्त

Ayodhya News - बीकापुर में सभी कोटेदारों में अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के खाद्यान्न वितरण का कमीशन न मिलने से रोष फैला है। कोटेदार संघ अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने उपभोक्ताओं को निशुल्क खाद्यान्न बांटा था, लेकिन उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 10 Jan 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
तीन महीने से खाद्यान्न वितरण का कमीशन न मिलने से कोटेदार त्रस्त

बीकापुर, संवाददाता। जनपद के पांचो तहसीलों के समस्त कोटेदारों को खाद्यान्न वितरण का कमीशन अक्टूबर, नवंबर एवं दिसंबर माह का भुगतान न मिलने से कोटेदारों में रोष व्याप्त है। इस दौरान कोटेदारों को कमीशन न मिलने से घर का खर्च भी चलना दुश्वार हो गया है। कोटेदार संघ अध्यक्ष रामचरन निषाद ने गुरुवार को बताया कि अक्टूबर, नवंबर एवं दिसंबर माह में कोटेदारों ने राशन कार्ड उपभोक्ताओं को निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया था। जिसका पारिश्रमिक अभी तक नहीं मिल पाया है। समस्त कोटेदारों के पास विभिन्न खर्च भी रहते हैं। विभाग की लापरवाही के चलते भुगतान अभी तक नहीं हो सका है। वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि कोटेदारों का कमीशन जल्द ही उनके खाते में भिजवा दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्रा ने तहसीलों के सभी पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से कोटेदारों के कमीशन की रिपोर्ट संस्तुति कराकर जिला पूर्ति कार्यालय जल्द से जल्द भिजवाएं। जिससे कोटेदारों का भुगतान की प्र्रक्रिया पूर्ण कराकर ट्रेजरी ऑफिस भिजवाकर खाते में भुगतान कराया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें