Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAmitabh Bachchan s Father Memorial Trust Acquires Land in Ayodhya for Literary Activities

साहित्यिक गतिविधियों के लिए हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट ने अयोध्या में खरीदी जमीन

Ayodhya News - अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के बाद, अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट ने साहित्यिक गतिविधियों के लिए जमीन खरीदी है। लगभग 86 लाख रुपए में 5049 वर्ग मीटर जमीन का सौदा अभिनंदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 9 March 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
साहित्यिक गतिविधियों के लिए हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट ने अयोध्या में खरीदी जमीन

अयोध्या, संवाददाता। श्रीराम जन्मभूमि पर राममंदिर बनने के बाद नव्य और भव्य अयोध्या में न केवल नित नयी योजनाएं परवान चढ़ रही हैं। बल्कि अयोध्या में बसने और व्यवसाय के मद्देनजर जमीनों का भी बहुत महत्व हो गया है। देश के बडे़ उद्यमियों ने जहां भावी अयोध्या के मद्देनजर जमीनों की खरीद की है। वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी अयोध्या से जुड़ गया है। अमिताभ बच्चन के नाम प्राण प्रतिष्ठा से पहले जहां अपने नाम अयोध्या में जमीन खरीदी थी। अब उनके दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम से अयोध्या में एक जमीन खरीदी गई है। बताते हैं कि ट्रस्ट ने इस जमीन को साहित्यिक गतिविधियां संचालित करने के उद्देश्य से खरीदा है।

वॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम से अयोध्या के तिहुरा माझा में करीब दो बीघा जमीन खरीदी गई है। ट्रस्ट की ओर से नामित अधिकृत प्रतिनिधि राजेश ऋषिकेष यादव द्वारा इस यह जमीन का सौदा अभिनंदन लोढा प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से किया गया है। 5049 वर्ग मीटर जमीन का बैनामा लगभग 86 लाख रुपए में 31 जनवरी 2025 को सदर तहसील के उपनिबंधन कार्यालय में हुआ है। इसकी पुष्टि करते हुए सहायक अभिलेख अधिकारी अयोध्या राम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि उनकी बात अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप के एक जिम्मेदार व्यक्त् से हुई है। उन्होंने बताया कि हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा इसकी जमीन को अयोध्या में साहित्यिक गतिविधियों को संचालित करने के उद्देश्य से लिया गया है। हालांकि उनकी बात ट्रस्ट के किसी जिम्मेदार व्यक्त से अभी नहीं हुई है। यह भी मालूम कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले वॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन द्वारा भी अयोध्या में जमीन खरीदे जाने का मामला काफी चर्चा में रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें