यात्री शेड निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग का जताया विरोध
Ayodhya News - सोहावल तहसील में यात्री शेड के निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप लगाते हुए वादाकारियों ने विरोध किया। आरोप है कि शेड की फर्श पर बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है। एसडीएम ने कार्य को रुकवाने का...
सोहावल संवाददाता। तहसील सोहावल में लाखों की लागत से बन रहे यात्री शेड निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए वादाकारियों ने इसका विरोध किया। विरोध करने वालो का आरोप था कि किसी भी सरकारी निर्माण कार्य में बालू का प्रयोग नहीं होता है। इसके बावजूद सोहावल तहसील परिसर में तहसीलदार कार्यालय के पास लाखों रुपए की लागत से विधान मंडल क्षेत्र योजना अंतर्गत बन रहे यात्री शेड की फर्श पर बालू का प्रयोग किया जा रहा है। यात्री शेड की फर्श पर शनिवार को टाइल लगाई जा रही थी। जिसमें भारी मात्रा में बालू के प्रयोग का आरोप है। प्रकरण की शिकायत एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी से की गई। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में लगाए गए मजदूर, मिस्त्री से विरोध करने वालों की बहस होने लगी। एसडीएम सोहावल ने पेशकार अंजनी कुमार को मौके पर भेज कर कार्य को रुकवाने का निर्देश दिया। एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी ने बताया कि कार्य की गुणवत्ता में कमी पर शिकायत मिली। तो जांच और कार्रवाई करवाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।