Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याAkhilesh Yadav Nominates Ajit Prasad for Milkipur By-Election

अयोध्या-सांसद पुत्र अजीत पर अखिलेश ने लगाया दांव, बनाया प्रत्याशी

अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अजीत प्रसाद को अपना प्रत्याशी घोषित किया। अजीत, सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र हैं। इस सीट पर पहले से तीन अन्य दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 9 Oct 2024 11:39 PM
share Share

अयोध्या, संवाददाता। जिले की मिल्कीपुर (सुरक्षित) विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बुधवार को अखिलेश ने अजीत प्रसाद की आधिकारिक प्रत्याशी की सूची में नाम घोषित किया। जबकि पूर्व से ही पार्टी हाईकमान ने अजीत को चुनाव लड़ाने की हरी झंडी दे चुका था। मिल्कीपुर सीट से सपा के टिकट पर तीन अन्य ने भी दावेदारी की थी। इसके अलावा इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस ने भी चुनाव लड़ने के लिए दावा किया आथा और चुनाव के लिए दावेदारों का आवेदन भी लिया था। अयोध्या जिले की प्रतिष्ठापूर्ण मिल्कीपुर विधानसभा सीट से सपा के विधायक रहे अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद रिक्त हो गई। इस सीट से अभी उपचुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन समाजवादी पार्टी ने अजीत प्रसाद का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सामान्य से सुरक्षित सीट बनने के बाद से इस सीट पर एक बार भाजपा का कब्जा रहा। इसके अलावा यहां अवधेश प्रसाद का ही कब्जा रहा है। फिलहाल उपचुनाव में सपा से इस सीट से तीन अन्य लोगों ने भी टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन पार्टी हाईकमान ने अजीत प्रसाद पर भरोसा जताया है। सांसद पूत्र अजीत मसौधा ब्लाक सेर्ग्ष 2005 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा 2017 के विधानसभा चुनाव में जगदीशपुर सुरक्षित सीट से सपा ने प्रत्याशी बनाया था, लेकिन गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी। 39 वर्षीय अजीत प्रसाद स्नातक तक शिक्षा ग्रहण किए है और भाइयों में सबसे बड़े हैं। इनकी माता सोना देवी भी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। सपा से बेटे के अजीत प्रसाद के प्रत्याशी घोषित होने के बाद सांसद पिता अवधेश प्रसाद ने अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी उपचुनाव में जीतकर 2027 में अच्छी सरकार बएगी। उन्होंने दावा किया कि मिल्कीपुर सीट से अजीत इतिहास बनाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें