Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAI in Media Opportunities and Challenges Discussed at Seminar in Ayodhya

एआई के उपयोग से काफी कुछ सीखा जा सकता है: प्रो. पाण्डेय

Ayodhya News - अयोध्या में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में ‘आधुनिक मीडिया में बढ़ता एआई का प्रयोग’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। प्रो. गोविन्द जी पाण्डेय ने कहा कि आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस से रचनात्मकता में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 12 Jan 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on

अयोध्या, संवाददाता। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के एमसीजे के विभागाध्यक्ष प्रो. गोविन्द जी पाण्डेय ने कहा कि आज आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से काफी कुछ सीखा जा सकता है। एआई ने मीडिया के क्षेत्र में रचनात्मकता का नया अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि चैट जीपीटी से स्किल लेखन का कार्य आसानी से कर सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि रोजगार के लिए अपनी स्किल विकसित करनी होगी। यह बातें प्रो. पाण्डेय ने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शनिवार को ‘आधुनिक मीडिया में बढ़ता एआई का प्रयोग‘ विषयक संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता कही। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र का काफी विस्तार हुआ है। इसमें यदि अध्ययन का क्षेत्र देखा जाए तो स्नातक सिनेमा अध्ययन एवं बीटेक भी मीडिया संस्थानों द्वारा चलाया जा रहा है। अध्यक्षता करते हुए एमसीजे के समन्वयक डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान में एआई के आने से संभावना के साथ चुनौतियां भी बढ़ी है। इससे निपटने के लिए अपडेट होना होगा। अतिथि का स्वागत शिक्षक डॉ. आरएन पाण्डेय व डॉ. अनिल कुमार विश्वा ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंटकर किया। इस दौरान तन्या सिंह, अभिषेक मिश्र, उत्तम ओझा, सृष्टि त्रिपाठी, अनुश्री यादव, श्रीया श्रीवास्तव, कल्याणी यामिनी, कामिनी चौरसिया, रिसाली गोस्वामी, वन्दिनी सहित बड़़़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

सेमेस्टर परीक्षा में 2542 अनुपस्थित रहे

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक, परास्नातक व अन्य पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर तीन पालियों की परीक्षा में शनिवार को एक लाख 4630 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2542 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 37 हजार 758 परीक्षार्थियों मे से 1604, द्वितीय पाली में 31 हजार 807, तृतीय पाली में 35 हजार 65 में से क्रमशः 453 व 485 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में 38 हजार 897 छात्र व 65 हजार 733 छात्राओं के सापेक्ष 1397 छात्र एवं 1145 छात्राएं अनुपस्थित रहीं। मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि सचल दल ने विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें