Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याAdministration Removes Illegal Encroachments on Highway Drain in Bikapur

पुलिस व राजस्व टीम ने हटवाया हाईवे किनारे का अतिक्रमण

बीकापुर के खजुराहट चौराहे पर दुकानदारों द्वारा जल निकासी की नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसील प्रशासन ने कार्रवाई की। टीम ने जेसीबी से अतिक्रमण हटाया और दुकानदारों को तीन दिन में दुकानें...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 19 Oct 2024 11:16 PM
share Share

बीकापुर/ खजुराहट, संवाददाता। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खजुरहट चौराहे पर हाईवे के किनारे और मिल्कीपुर रोड के किनारे स्थित जल निकासी की नाले के ऊपर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को शिकायत मिलने के बाद तहसील प्रशासन की टीम ने शनिवार कार्यवाही करते हुए हटवा दिया। खजुरहट चौराहे के पास के निकट सड़क के किनारे स्थित पुरानी नाली के ऊपर दुकानदारों द्वारा काफी समय से अतिक्रमण करके अवैध कब्जा कर लिया गया था। दुकानदारों द्वारा हाईवे सड़क के किनारे और पुरानी नाली पर किए गए अतिक्रमण से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कभी-कभी जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती थी। सबसे अधिक दिक्कत विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को होती थी। कई दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान को आगे बढ़कर हाईवे और सड़क की पटरी तक लगाया जाता था। दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से सड़क के किनारे स्थित नाला पूरा ढक गया था। शिकायत मिलने के बाद शनिवार को तहसील प्रशासन हरकत में आ गया। नायाब तहसीलदार रामखेलावन राजस्व और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा दुकानदारों को अपना सामान हटाने के लिए कहा। उसके बाद जेसीबी द्वारा सड़क के किनारे नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया गया और जल निकासी की नाले की सफाई भी की गई।

इस दौरान अतिक्रमण हटाने गई टीम में राजस्व निरीक्षक प्रदीप कुमार तिवारी, श्याम सुंदर श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी बद्रीनाथ पाण्डेय, चौरे बाजार चौकी इंचार्ज राजेश पटेल के अलावा पुलिस फोर्स और राजस्व कर्मी शामिल रहे। तहसील प्रशासन द्वारा कई दुकानदारों को तीन दिन के अंदर दुकान हटाकर पीछे करने के लिए निर्देशित किया गया। नायब तहसीलदार रामखेलावन ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। तथा दुकानदारों को तीन दिन के अंदर अपनी दुकान पीछे करने के लिए कहा गया है। दोबारा आक्रमण करने पर विधिक कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी गई है। तहसील प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं क्षेत्रीय लोगों द्वारा प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें