Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAccusation Against Sadhu at Hanuman Garhi Wheelchair Operators Allegedly Extorted

साधू पर व्हीलचेयर वालों से पैसा वसूली और मारपीट का आरोप

Ayodhya News - अयोध्या में एक साधू पर व्हीलचेयर संचालकों से पैसे मांगने का आरोप लगा है। संचालक शिवम निषाद ने शिकायत की कि साधू ने उसे मारकर 100 रुपये जबरिया मांगे। पीड़ित ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 1 Jan 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on

अयोध्या, संवाददाता। हनुमान गढ़ी के एक साधू पर रामधाम के सभी व्हीलचेयर संचालकों से रुपया लेने का आरोप लगा है। एक संचालक ने साधू द्वारा मार खाने के बाद इसकी शिकायत कोतवाली में की है। पीड़ित का कहना है अगर पुलिस ने आरोप के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेगा। व्हीलचेयर संचालक शिवम निषाद निवासी भरत कुंड ने पुलिस में शिकायत कर कहा है कि वह प्रतिदिन की तरह जैन मंदिर चौराहे पर ग्राहकों की तलाश में था। रोज की तरह बाबा मनोज दास आए और 100 रुपया जबरिया मांगने लगे। उसके द्वारा कहा गया कि आज कमाई नहीं हुई है। इतना कहते ही उसे बाबा मारने- पीटने लगे। पीड़ित का आरोप है कि यह बाबा रोज सभी व्हीलचेयर वालों से जबरिया पैसा लेते हैं। जो नही देता है उसे मारते हैं, इससे पहले भी वह दो बार उसे मार चुके हैं। पीड़ित के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह आत्महत्या कर लेने की बात कह रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें