सड़क दुर्घटना में युवक घायल,केस दर्ज
Ayodhya News - बीकापुर में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान एक स्वास्थ्य कर्मी को अज्ञात कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। स्वास्थ्य कर्मी शिवांशु मिश्रा, जो अयोध्या में ड्यूटी पर थे, को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने...
बीकापुर। दीपोत्सव कार्यक्रम में अयोध्या ड्यूटी पर जाते समय घायल हुए स्वास्थ्य कर्मी के मामले में दुर्घटना करने वाले अज्ञात कार चालक के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने दुर्घटना करने का केस दर्ज किया है। सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ थाना अंतर्गत मदनपुर पनियार गांव निवासी शिवांशु मिश्रा द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमाइचा जनपद सुल्तानपुर में तैनात हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी सुल्तानपुर द्वारा अयोध्या में आयोजित किए गए दीपोत्सव मेले में 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ड्यूटी लगाई गई थी। बताया 29 अक्टूबर को सुबह करीब 11:30 बजे वह बाइक पर सुल्तानपुर से अयोध्या दीप उत्सव में ड्यूटी करने जा रहा था। बीकापुर पेट्रोल पंप के पास प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोट आई तथा दाहिना हाथ और बाया पैर फैक्चर हो गया है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद शुक्रवार को अज्ञात कार चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।