Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya News608th Urs of Sufi Saint Hazrat Makhdum Ahmad Abdul Haq Begins in Rudau li

मख्दूम अब्दुल हक रुदौलवी का 608वां उर्स आज से

Ayodhya News - रुदौली में साबरी सिलसिले के महान सूफी संत हजरत मख्दूम अहमद अब्दुल हक का 608वां उर्स रविवार से शुरू होगा। उर्स की शुरुआत कदीम मस्जिद में कुरआन खानी से होगी। विशेष कार्यक्रम 17 दिसंबर को होगा, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 14 Dec 2024 11:00 PM
share Share
Follow Us on
मख्दूम अब्दुल हक रुदौलवी का 608वां उर्स आज से

रुदौली। साबरी सिलसिले के महान सूफी संत हजरत मख्दूम अहमद अब्दुल हक के 608वां उर्स रविवार से शुरु होगा। उर्स के मेले में दुकानों के आने का सिलसिला जारी है। कदीम मस्जिद हजरत शेखुल आलम में बाद नमाज फज्र कुरआन खानी से उर्स की शुरूआत करेंगे। रात में सज्जादा नशीन शाह मुहम्मद अली आरिफ सूब्बू मियां की सदारत में खानकाह व दरगाह शरीफ में महफिल-ए-समां (कव्वाली) होगी। खुसूसी तौर पर 17 दिसंबर को सुबह नौ बजे कदीम खानकाह में शेखुल आलम कांफ्रेंस में दस्तारबंदी, किताबों का रस्मे इजरा किया जाएगा। उसके बाद कदीम खानकाह में महफिल-ए-समां होगी। शाम चार बजे शाह मुहम्मद अली आरिफ ‘सूब्बू मियां मखदूम साहब का खिरका शरीफ (पवित्र वस्त्र) को धारण करेंगे और जायरीन को खिरके की जियारत कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें