ब्रह्म बाबा के विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
Ayodhya News - अयोध्या में ब्रह्म बाबा का 41वां भंडारा धूमधाम से मनाया गया। सत्यदेव मिश्रा ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। महिलाओं और बच्चों ने परिक्रमा कर आशीर्वाद मांगा। उन्होंने...
अयोध्या,संवाददाता। प्रतिवर्ष की तरह दर्शन नगर क्षेत्र स्थित ब्रह्म बाबा का 41वां भंडारा धूमधाम से आयोजित किया गया। भंडारे के आयोजक सत्यदेव मिश्रा ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी ब्रह्म बाबा स्थल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में दूर-दराज क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में आई महिलाओं और बच्चों ने ब्रह्म बाबा स्थल की परिक्रमा के उपरांत प्रसाद ग्रहण कर सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद मांगा।भंडारे के आयोजक सत्यदेव मिश्रा ने प्रशासन से मांग की है कि ब्रह्म बाबा स्थल के बगल बन रही नाली को अंडरग्राउंड पाइप के द्वारा बनाया जाए जिससे ब्रह्म बाबा स्थल के पास भविष्य मे जल भराव या कीचड़ जैसी समस्या न उत्पन्न होने पाए।
आयोजित भंडारे में बृहस्पति त्रिपाठी, रामानुज तिवारी, डिपुल पांडे, करुणाकर पांडे, जयप्रकाश तिवारी, सतीश चंद्र पांडे, घनश्याम मिश्र,रामनरेश मिश्रा हरि नारायण मिश्रा विश्वनाथ मिश्रा,जगदंबा यादव, चंद्रिका यादव, देवीदीन त्यागी, अवनीश कुमार मिश्रा, अमर मिश्रा, विजय देव मिश्रा, शशांक मिश्रा, सौरभ मिश्रा, देवानंद मिश्रा, ब्रह्मदेव मिश्रा, कपिल देव मिश्रा, विष्णु देव मिश्रा, ध्वज मिश्रा सहित सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।